ETV Bharat / state

गिरिडीहः सरिया में ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना का शिलान्यास, पाइप लाइन के जरिए गांवों में पहुंचेगा पानी - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड के केशवारी गांव में रविवार को 15 करोड़ 82 लाख 79 हजार की लागत से बनने वाले पेयजलापूर्ति योजना की शिलान्यास बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह के हाथों किया गया. शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि तीन पंचायत केशवारी, बरवाडीह व नगरकेशवारी के आधे दर्जन गांवों रहने वाले लोग लाभान्वित होंगे.

गिरीडीह
सरिया में ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना की शिलान्यास
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 10:59 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 10:38 AM IST

गिरिडीह: सरिया प्रखंड के केशवारी गांव में रविवार को 15 करोड़ 82 लाख 79 हजार की लागत से बनने वाले पेयजलापूर्ति योजना का शिलान्यास बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह के हाथों किया गया. विधायक विनोद कुमार सिंह ने शिलापट्ट का अनावरण करने के साथ साथ नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःगिरिडीह: जल संचय के लिए श्रमदान कर हो रहा तालाब का गहरीकरण, किसानों को होगा फायदा

शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि ग्रामीणों को शुद्ध और पर्याप्त पीने का पानी मिले, इसे लेकर केशवारी ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया गया है. इस योजना से तीन पंचायत केशवारी, बरवाडीह व नगरकेशवारी के आधे दर्जन गांवों रहने वाले लोग लाभान्वित होंगे.

19 हजार लोग होंगे लभान्वित

विधायक ने कहा कि योजना को 15 करोड़ 82 लाख 79 हजार की लागत से पूरा किया जाएगा, जिससे 3365 परिवारों के 19 हजार 630 लोग लाभान्वित होंगे. इसके जल स्त्रोत खेडुवा नदी, जलशोधक संयंत्र की क्षमता 3.25 एमएलडी है. इसको लेकर दो जलमीनार बनाया जाएगा, इसमें एक केशवारी और दूसरा नगरकेशवारी होगा. इसकी क्षमता 6.10 लाख लीटर और 2.40 लाख लीटर की है. इसके साथ ही 6935 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जा रही है. वहीं, 22.488 किलोमीटर पाइपलाइन विस्तार किया जाएगा.

कोरोनाकाल में विकास कार्य हुआ बाधित

विधायक ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से विकास कार्य बाधित हुआ है. लेकिन, शीघ्र ही चरणबद्ध तरीके से क्षेत्र का विकास किया जाएगा. सांसद प्रतिनिधि छोटेलाल यादव ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराना है. समारोह में प्रमुख रामपति प्रसाद, माले प्रखंड सचिव भोला मंडल, विजय सिंह, पवन महतो, लक्ष्मण मंडल, रामजी राणा, सोनू पांडेय, महेंद्र मंडल, शाकिर अंसारी, मुखिया मनोहर यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

गिरिडीह: सरिया प्रखंड के केशवारी गांव में रविवार को 15 करोड़ 82 लाख 79 हजार की लागत से बनने वाले पेयजलापूर्ति योजना का शिलान्यास बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह के हाथों किया गया. विधायक विनोद कुमार सिंह ने शिलापट्ट का अनावरण करने के साथ साथ नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःगिरिडीह: जल संचय के लिए श्रमदान कर हो रहा तालाब का गहरीकरण, किसानों को होगा फायदा

शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि ग्रामीणों को शुद्ध और पर्याप्त पीने का पानी मिले, इसे लेकर केशवारी ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया गया है. इस योजना से तीन पंचायत केशवारी, बरवाडीह व नगरकेशवारी के आधे दर्जन गांवों रहने वाले लोग लाभान्वित होंगे.

19 हजार लोग होंगे लभान्वित

विधायक ने कहा कि योजना को 15 करोड़ 82 लाख 79 हजार की लागत से पूरा किया जाएगा, जिससे 3365 परिवारों के 19 हजार 630 लोग लाभान्वित होंगे. इसके जल स्त्रोत खेडुवा नदी, जलशोधक संयंत्र की क्षमता 3.25 एमएलडी है. इसको लेकर दो जलमीनार बनाया जाएगा, इसमें एक केशवारी और दूसरा नगरकेशवारी होगा. इसकी क्षमता 6.10 लाख लीटर और 2.40 लाख लीटर की है. इसके साथ ही 6935 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जा रही है. वहीं, 22.488 किलोमीटर पाइपलाइन विस्तार किया जाएगा.

कोरोनाकाल में विकास कार्य हुआ बाधित

विधायक ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से विकास कार्य बाधित हुआ है. लेकिन, शीघ्र ही चरणबद्ध तरीके से क्षेत्र का विकास किया जाएगा. सांसद प्रतिनिधि छोटेलाल यादव ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराना है. समारोह में प्रमुख रामपति प्रसाद, माले प्रखंड सचिव भोला मंडल, विजय सिंह, पवन महतो, लक्ष्मण मंडल, रामजी राणा, सोनू पांडेय, महेंद्र मंडल, शाकिर अंसारी, मुखिया मनोहर यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Last Updated : Mar 23, 2021, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.