ETV Bharat / state

Amrit Mahotsav program: गिरिडीह में अमृत सरोवर के निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास - Giridih news

गिरिडीह में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत अमृत सरोवर के निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ है. इस कार्यक्रम के तहत बेंगाबाद प्रखंड में 16 सरोवर का निर्माण कराया जाना है. इसी के तहत रविवार को तराजोरी पंचायत स्थित तिलेबोना गांव में अमृत सरोवर निर्माण की आधारशिला रखी गयी.

foundation stone laid for construction work of Amrit Sarovar in Giridih
गिरिडीह
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 10:21 PM IST

गांडेय,गिरिडीहः 75वें आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बेंगाबाद के तराजोरी पंचायत स्थित तिलेबोना गांव में अमृत सरोवर निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को किया गया. इस कार्यक्रम में डीडीसी शशिभूषण मेहरा, भूमि संरक्षण पदाधिकारी दिनेश मांझी, बीडीओ मो कय्यूम अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. यहां अधिकारियों की उपस्थिति में झारखंड राज्य के आंदोलनकारी शहीद चारो हांसदा की पुत्री एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा सरोवर निर्माण कार्य का शिलान्यास सम्पन्न कराया गया.

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत अमृत सरोवर निर्माण और तालाब का जीर्णोद्धार कार्य कराने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके तहत बेंगाबाद के तिलेबोना में सरोवर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गयी है. बताया गया कि अगस्त माह तक सरोवर निर्माण कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. इस मौके पर डीडीसी शशिभूषण मेहरा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रत्येक जिला में 75 अमृत सरोवर का निर्माण कराया जाना है. इस योजना के तहत बेंगाबाद प्रखण्ड में 16 सरोवर का निर्माण होना है.

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्षा जल को रोकना है ताकि ग्राउंड वाटर की सुविधा बढ़ाई जा सके. उन्होंने कहा कि वर्षा जल को रोके बिना ग्राउंड वाटर की सुविधा नहीं बढ़ाई जा सकती और लोग आने वाले दिनों में पानी की समस्या से जूझते रहेंगे. उन्होंने कहा कि सरोवर निर्माण कार्य में स्थानीय सांसद एवं विधायक भी अपने मद से सहयोग कर सकते हैं. उन्होंने आम जनों से भी सरोवर निर्माण में सहयोग कर अपनी भूमिका निभाने की बात कही है. इस मौके पर तराजोरी पंचायत की मुखिया बहामुनि हेम्ब्रम, पंसस, बीपीओ सतीश कुमार, निकेश कुमार, मों असलम उर्फ भूटारी सहित अन्य कर्मी एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे.

गांडेय,गिरिडीहः 75वें आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बेंगाबाद के तराजोरी पंचायत स्थित तिलेबोना गांव में अमृत सरोवर निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को किया गया. इस कार्यक्रम में डीडीसी शशिभूषण मेहरा, भूमि संरक्षण पदाधिकारी दिनेश मांझी, बीडीओ मो कय्यूम अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. यहां अधिकारियों की उपस्थिति में झारखंड राज्य के आंदोलनकारी शहीद चारो हांसदा की पुत्री एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा सरोवर निर्माण कार्य का शिलान्यास सम्पन्न कराया गया.

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत अमृत सरोवर निर्माण और तालाब का जीर्णोद्धार कार्य कराने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके तहत बेंगाबाद के तिलेबोना में सरोवर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गयी है. बताया गया कि अगस्त माह तक सरोवर निर्माण कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. इस मौके पर डीडीसी शशिभूषण मेहरा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रत्येक जिला में 75 अमृत सरोवर का निर्माण कराया जाना है. इस योजना के तहत बेंगाबाद प्रखण्ड में 16 सरोवर का निर्माण होना है.

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्षा जल को रोकना है ताकि ग्राउंड वाटर की सुविधा बढ़ाई जा सके. उन्होंने कहा कि वर्षा जल को रोके बिना ग्राउंड वाटर की सुविधा नहीं बढ़ाई जा सकती और लोग आने वाले दिनों में पानी की समस्या से जूझते रहेंगे. उन्होंने कहा कि सरोवर निर्माण कार्य में स्थानीय सांसद एवं विधायक भी अपने मद से सहयोग कर सकते हैं. उन्होंने आम जनों से भी सरोवर निर्माण में सहयोग कर अपनी भूमिका निभाने की बात कही है. इस मौके पर तराजोरी पंचायत की मुखिया बहामुनि हेम्ब्रम, पंसस, बीपीओ सतीश कुमार, निकेश कुमार, मों असलम उर्फ भूटारी सहित अन्य कर्मी एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.