ETV Bharat / state

गिरिडीह: FPO के लिए मॉनिटरिंग टीम का गठन, DC ने की बैठक

author img

By

Published : Aug 21, 2020, 8:35 AM IST

गिरिडीह में उपायुक्त की अध्यक्षता में कृषि विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. इस दौरान फॉर्मेशन एंड प्रोमोशन ऑफ फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन योजना के कार्यान्वयन और अनुश्रवण के लिए डिस्ट्रिक्ट लेवल मॉनिटरिंग कमेटी (D-MT) का गठन किया गया है, जो एफपीओ के विकास कार्यों की प्रगति की गहन रूप से निगरानी और समीक्षा करेगी.

monitoring team for fpos in giridih
डीसी ने की बैठक

गिरिडीहः उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त की अध्यक्षता में कृषि विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि कृषि और किसान कल्याण, मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा एक नई केंद्रीय योजना फॉर्मेशन एंड प्रोमोशन ऑफ फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (FPO's) का शुभारंभ किया गया है. कृषि और किसान कल्याण, मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में योजना के कार्यान्वयन और अनुश्रवण के लिए डिस्ट्रिक्ट लेवल मॉनिटरिंग कमेटी (D-MT) का गठन किया गया है. इस कमिटी के अध्यक्ष डीसी रहेंगे.

जानकारी देते उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा
डीएमटी के दायित्व और कर्तव्ययह नियमित बैठक आयोजित कर विकास कार्यों की प्रगति तथा एफपीओ के कार्य की गहन रूप से निगरानी एवं समीक्षा करेगी. जिला स्तरीय बैंकर समिति के माध्यम से एफपीओ के वित्तीय बाधाओं का समाधान करेगी.

इसे भी पढ़ें- कोविड-19 संदिग्धों के पोस्टमार्टम में ICMR गाइडलाइंस की अनदेखी, बढ़ेगा संक्रमण का खतरा

किसानों के हित के लिए प्रयासरत प्रशासन
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन और ग्रामीणों के बीच बेहतर संपर्क स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयास जारी है. जिला के वरीय पदाधिकारियों द्वारा पंचायत और नियमित अनुश्रवण और पर्यवेक्षण कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नाबार्ड के संयुक्त प्रयासों का लाभ सीधा ग्रामीणों को मिलेगा. इन लाभों को बहुद्देशीय समझते हुए किसानों को तकनीकी तौर पर भी जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है. इसके साथ ही उन्होंने स्वयं सहायता समूह महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की भी बात कही.

गिरिडीहः उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त की अध्यक्षता में कृषि विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि कृषि और किसान कल्याण, मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा एक नई केंद्रीय योजना फॉर्मेशन एंड प्रोमोशन ऑफ फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (FPO's) का शुभारंभ किया गया है. कृषि और किसान कल्याण, मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में योजना के कार्यान्वयन और अनुश्रवण के लिए डिस्ट्रिक्ट लेवल मॉनिटरिंग कमेटी (D-MT) का गठन किया गया है. इस कमिटी के अध्यक्ष डीसी रहेंगे.

जानकारी देते उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा
डीएमटी के दायित्व और कर्तव्ययह नियमित बैठक आयोजित कर विकास कार्यों की प्रगति तथा एफपीओ के कार्य की गहन रूप से निगरानी एवं समीक्षा करेगी. जिला स्तरीय बैंकर समिति के माध्यम से एफपीओ के वित्तीय बाधाओं का समाधान करेगी.

इसे भी पढ़ें- कोविड-19 संदिग्धों के पोस्टमार्टम में ICMR गाइडलाइंस की अनदेखी, बढ़ेगा संक्रमण का खतरा

किसानों के हित के लिए प्रयासरत प्रशासन
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन और ग्रामीणों के बीच बेहतर संपर्क स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयास जारी है. जिला के वरीय पदाधिकारियों द्वारा पंचायत और नियमित अनुश्रवण और पर्यवेक्षण कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नाबार्ड के संयुक्त प्रयासों का लाभ सीधा ग्रामीणों को मिलेगा. इन लाभों को बहुद्देशीय समझते हुए किसानों को तकनीकी तौर पर भी जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है. इसके साथ ही उन्होंने स्वयं सहायता समूह महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की भी बात कही.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.