ETV Bharat / state

गिरीडीह में जमीन विवाद में चली गोली, तफ्तीश में जुटी पुलिस - जमीन विवाद

गिरिडीह के सिरसाय में जमीन विवाद में गोली चल गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. हालांकि पुलिस को घटनास्थल से खोखा बरामद नहीं हुआ है. इस मामले में गांव के ही सुरेंद्र राय और उसके बेटे प्रदीप राय सहित छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

firing-in-land-dispute-in-giridih
जमीन विवाद में चली गोली
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 7:40 PM IST

गिरिडीह: जिले के धनवार थाना क्षेत्र के सिरसाय में जमीन विवाद में गोली चल गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. इस मामले को लेकर सिरसाय के बालेश्वर राय ने थाने में आवेदन देकर जान से मारने की नीयत से गांव के ही सुरेंद्र राय और उसके बेटे प्रदीप राय सहित छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

आवेदन में बालेश्वर राय ने पुलिस को बताया कि जब वह घर पर बैठकर चाय पी रहे थे, उसी वक्त घर के सामने फायरिंग की आवाज आई. आवाज सुनकर बाहर निकले तो गांव के ही सुरेंद्र राय और प्रदीप राय सहित पांच-छह अज्ञात लोग उनके दरवाजे पर थे. उन्होंने बताया कि सुरेंद्र राय ने गोली चलाई थी, जो संयोग से नहीं लगी. परिजनों के चिल्लाने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद हमलावर फरार हो गए.

इसे भी पढे़ं: गिरिडीह: पुल के नीचे से मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हत्या कर फेंके जाने की आशंका

बालेश्वर राय ने बताया कि सुरेंद्र राय के ही एक आदमी ने खोखा चुनकर तालाब में फेंक दिया, कुछ ग्रामीणों ने भी दबी जुबान से गोली चलने की बात की पुष्टि की. थाना प्रभारी संदीप कुमार ने कहा कि जमीन विवाद में झगड़ा हुआ था, गोली चलने की शिकायत दर्ज की गई, लेकिन मौके से खोखा बरामद नहीं हुआ है.

गिरिडीह: जिले के धनवार थाना क्षेत्र के सिरसाय में जमीन विवाद में गोली चल गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. इस मामले को लेकर सिरसाय के बालेश्वर राय ने थाने में आवेदन देकर जान से मारने की नीयत से गांव के ही सुरेंद्र राय और उसके बेटे प्रदीप राय सहित छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

आवेदन में बालेश्वर राय ने पुलिस को बताया कि जब वह घर पर बैठकर चाय पी रहे थे, उसी वक्त घर के सामने फायरिंग की आवाज आई. आवाज सुनकर बाहर निकले तो गांव के ही सुरेंद्र राय और प्रदीप राय सहित पांच-छह अज्ञात लोग उनके दरवाजे पर थे. उन्होंने बताया कि सुरेंद्र राय ने गोली चलाई थी, जो संयोग से नहीं लगी. परिजनों के चिल्लाने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद हमलावर फरार हो गए.

इसे भी पढे़ं: गिरिडीह: पुल के नीचे से मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हत्या कर फेंके जाने की आशंका

बालेश्वर राय ने बताया कि सुरेंद्र राय के ही एक आदमी ने खोखा चुनकर तालाब में फेंक दिया, कुछ ग्रामीणों ने भी दबी जुबान से गोली चलने की बात की पुष्टि की. थाना प्रभारी संदीप कुमार ने कहा कि जमीन विवाद में झगड़ा हुआ था, गोली चलने की शिकायत दर्ज की गई, लेकिन मौके से खोखा बरामद नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.