गिरिडीह: जिले के सरिया थाना क्षेत्र में अगलगी की घटना से लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. सरिया स्थित एक टायर रिसोल दुकान में शनिवार देर रात आग लगी आग में रिसोल मशीन सहित लाखों रुपए के रिसोल टायर जल गए. शॉट सर्किट से दुकान में आग लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
बगोदर के सरिया थाना क्षेत्र स्थित एक टायर रिसोल फैक्ट्री में शनिवार देर रात आग लग गई. आग लगने से रिसोल मशीन, रिसोल टायर सहित दुकान में रखे सभी समान जलकर राख हो गया. संचालक भोला प्रसाद ने थाना को आग लगने की सूचना सनहा लिखकर दी है. जिसमें जले सामान की सूची भी है. जिसका मुल्य लगभग एक लाख से अधिक है. इधर, बिजली के शॉट सर्किट से दुकान में आग लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है. बताया जाता है कि इस घटना में टायर रिसोल के सामान सहित कई टायर जलकर राख हो गया. घटना की जानकारी रविवार को भुक्तभोगी को हुई. तब तक दुकान में रखे टायर सहित सारा सामान जल चुका था. घटना की जानकारी सरिया पुलिस को मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले का जायजा लिया.
गिरिडीह: टायर रिसोल दुकान में लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका - बगोदर में टायर रिसोल दुकान में आग लगी
बगोदर के सरिया थाना क्षेत्र स्थित एक टायर रिसोल फैक्ट्री में शनिवार देर रात आग लग गई. आग लगने से रिसोल मशीन, रिसोल टायर सहित दुकान में रखे सभी समान जलकर राख हो गया. संचालक भोला प्रसाद ने थाना को आग लगने की सूचना सनहा लिखकर दी है.
गिरिडीह: जिले के सरिया थाना क्षेत्र में अगलगी की घटना से लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. सरिया स्थित एक टायर रिसोल दुकान में शनिवार देर रात आग लगी आग में रिसोल मशीन सहित लाखों रुपए के रिसोल टायर जल गए. शॉट सर्किट से दुकान में आग लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
बगोदर के सरिया थाना क्षेत्र स्थित एक टायर रिसोल फैक्ट्री में शनिवार देर रात आग लग गई. आग लगने से रिसोल मशीन, रिसोल टायर सहित दुकान में रखे सभी समान जलकर राख हो गया. संचालक भोला प्रसाद ने थाना को आग लगने की सूचना सनहा लिखकर दी है. जिसमें जले सामान की सूची भी है. जिसका मुल्य लगभग एक लाख से अधिक है. इधर, बिजली के शॉट सर्किट से दुकान में आग लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है. बताया जाता है कि इस घटना में टायर रिसोल के सामान सहित कई टायर जलकर राख हो गया. घटना की जानकारी रविवार को भुक्तभोगी को हुई. तब तक दुकान में रखे टायर सहित सारा सामान जल चुका था. घटना की जानकारी सरिया पुलिस को मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले का जायजा लिया.