गिरिडीह: गुरुवार की दोपहर को बेटी की शादी के लिए पिता ने बैंक से 70 हजार रुपए तो निकाले, लेकिन उन्हें क्या पता था कि कुछ ही देर में उनकी एक लापरवाही पूरे परिवार के सामने मुश्किल खड़ा कर देगी. बिष्णुगढ़ के नवादा निवासी शहबुदीन अंसारी ने पैसे निकालकर बाइक की डिक्की में रख दिए और मछली खरीदने के लिए चले गए. बस तभी किसी ने मौका देखकर बाइक की डिक्की से रुपए निकाल लिए.
इसे भी पढ़ें- बैंक ऑफ इंडिया में चोरी की कोशिश, बोरे में पैसे भरकर ले जाना चाहते थे चोर
इस घटना को लेकर भुक्तभोगी बिष्णुगढ़ के नवादा निवासी शहबुदीन अंसारी ने बगोदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. आर्थिक नुकसान होने से परिजनों में मायूसी है. शिकायत में शहबुदीन ने पूरी घटना के बारे में बताया है कि कैसे वह बगोदर एसबीआई शाखा से 70 हजार रुपए की निकासी करके निकले, उसके बाद उन्होंने पैसों को बाइक की डिक्की में रख दिया. बाइक को बैंक के एटीएम निकट ही खड़ा किया था. इसके बाद बगल में ही मछली खरीदने चले गए. मछली खरीदारी कर जब आए और डिक्की खोलकर देखा, तो रुपए गायब थे.
थाना प्रभारी कर रहे हैं छानबीन
थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने इसे भुक्तभोगी की बड़ी लापरवाही बताया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. पैसे को कभी भी डिक्की में न रखें.