गिरिडीह: जिले के किसान इन दिनों सब्जियों की खपत में कमी को लेकर चिंतित हैं. किसानों की चिंता है कि सब्जी के उत्पादन में बढ़ोतरी तो हो गयी है, लेकिन सब्जियां न तो पूरी तरह बाजार पहुंच पा रही हैं और न ही सब्जियों का वाजिब मूल्य मिल पा रहा है.
गिरिडीह सदर प्रखंड के पिंडाटांड, बेरगी, बेंगाबाद के केंदुआगडहा, बिजलीबथान, मोतीलेदा समेत जिले के अधिकांश गांवों के किसान परेशान है. दरअसल सभी 13 प्रखंडों के दर्जनों गांव के हजारों किसान सब्जी की खेती करते हैं. इस बार भी किसानों ने कई तरह की सब्जी लगाई है. भिंडी, करेला, हरी मिर्च, कद्दू, मकई जैसी कई फसलें लहलहा रही है. उत्पादन भी खूब हो रहा है लेकिन सब्जियां बमुश्किल से ही बाजार या मंडियों तक पहुंच पा रही है. वहीं, पिंडाटांड के किसानों ने कहा कि लॉकडाउन में कई तरह की पाबंदियां हैं. सुबह में ही लोग बाजार आते हैं. ऐसे में सुबह खुदरा बिक्री हो जाती है, लेकिन मंडी में भाव नहीं मिल पा रहा है.
ये भी पढ़ें- कोरोना खौफः एक बाइक पर 2 लोग नहीं बैठेंगे, टाटा स्टील कर्मचारियों को दी गई ये गाइड लाइन
बेंगाबाद के केंदुआगड़हा के किसान चंद्रशेखर का कहना है हर रोज सब्जी के दामों में गिरावट हो रही है. 20 रुपये बिकने वाला कद्दू 5-7 के भाव बिक रहा है. यही हाल अन्य सब्जियों के दरों की है. वहीं, कृषक मित्र बालगोविंद प्रसाद वर्मा का कहना है उत्पादन में बढ़ोतरी हो रही है. अभी 10 क्विंटल सब्जी सिर्फ पिंडाटांड से बाजार जा रही है. आनेवाले दिनों में यह उत्पादन प्रति दिन 50 क्विंटल हो जाएगा. ऐसे में प्रशासन को कुछ ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए की सब्जी बाहर की मंडियों में भी जा सके और उसका वाजिब दाम मिल सके. साथ ही कहा कि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो किसान पटवन का काम ही छोड़ देंगे.