गिरिडीह: खुद को ड्रग इंस्पेक्टर बताकर दुकानदारों को धमका रहे एक फर्जी व्यक्ति को नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी जिला ड्रग एन्ड केमिस्ट एसोसिएशन की सक्रियता से हो सकी है. बताया जाता है कि पिछले तीन चार दिनों से एक व्यक्ति खुद को नारकोटिक्स डिपार्टमेंट रांची का अधिकारी के साथ साथ ड्रग इंस्पेक्टर बता कर दवा दुकान में पहुंच रहा था.
ये भी पढ़ें- 'वर्क फ्रॉम होम' के ऑफर से बचकर...युवती, फर्जी पुलिस और वकील मिलकर बेरोजगारों के साथ खेल रहे हैं ठगी का नया खेल
दुकानदारों के पास जाकर उसे तरह तरह की धमकी दी जा रही थी. बार बार पैसा मांगा जा रहा था. पैसा नहीं देने पर दुकान का लाइसेंस रद्द करवाने की भी बात कही जाती. दुकानदारों ने इसकी शिकायत ड्रग एन्ड केमिस्ट एसोसिएशन सेक्रेटरी सुजीत कपिसवे से की गई. शिकायत की पड़ताल शुरू हुई. यह साफ हो गया कि दुकानदारों को धमका रहा व्यक्ति कोई पदाधिकारी नहीं है. इसके बाद सुजीत ने संघ के सभी सदस्यों को फर्जी व्यक्ति से बचने और दुकान पर आने पर खबर करने का मैसेज दिया.
गुरुवार को उक्त कथित ड्रग इंस्पेक्टर चन्दौरी रोड स्थित दवा दुकान पर पहुंचा और अपने स्टाइल में धमकी देने लगा. इस बीच सुजीत को जानकारी मिली. सुजीत कपिसवे ने इसकी सूचना ड्रग इंस्पेक्टर के साथ नगर थाना पुलिस से की. सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी और जिला दवा निरीक्षक पहुंचे. दुकान से फर्जी अधिकारी को थानेदार ने हिरासत में लिया और अपने साथ थाना ले गए.
बार बार नाम बदल रहा है आरोपी: इधर पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी बार बार अपना नाम बदल रहा है. कभी खुद को धनंजय तो कभी खुद को शमीम अहमद बता रहा है. दूसरी तरफ नगर थाना पहुंचे जिले के डीआई अरूप रतन साहा ने कहा कि यह व्यक्ति फर्जी है. दुकानदारों से ठगी करने का काम कर रहा था. कहा कि इस मामले में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया जा रहा है. इधर नगर पुलिस आरोपी से सच्चाई उगलवाने में जुटी है.