ETV Bharat / state

Giridih News: एपवा राष्ट्रीय परिषद की बैठक, केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- देश का सम्मान बढ़ाने वाले हो रहे अपमानित

गिरिडीह के बगोदर में एपवा राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई. जिसमें आगामी कार्यक्रमों की तैयारी पर चर्चा की गई. साथ ही केंद्र सरकार की आलोचना की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 8, 2023, 8:07 AM IST

Updated : May 8, 2023, 8:31 AM IST

देखें वीडियो

गिरिडीहः बगोदर में चल रहे एपवा राष्ट्रीय परिषद की दो दिनी बैठक रविवार को खत्म हुई. जिसमें अक्टूबर महीने में एपवा के दिल्ली में आयोजित होने वाले सम्मेलन की तैयारी सहित अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा की गई.

बैठक की समाप्ति के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एपवा के राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में महंगाई चरम पर है महिलाएं असुरक्षित हैं. रसोई गैस का मूद्दा बनाकर चुनाव जीते और चुनाव जीतने के बाद रसोई गैस का दाम इतना बढ़ा दिया गया कि महिलाएं उसकी खरीदारी की स्थिति में नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि देश का मान- सम्मान बढ़ाने वाली महिला पहलवानों के द्वारा दिल्ली के जंतर- मंतर पर धरना देने की लाचारी बनी हुई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर एफआईआर तो हुआ मगर उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है. केंद्र की सरकार बेटियों को बचाने के लिए संवेदनहीन और अपराधियों को बचाने के लिए संवेदनशील दिखती है. उन्होंने बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है.

एपवा के प्रदेश सचिव गीता मंडल ने कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस उम्मीद और आशा के साथ महिलाओं ने उन्हें वोट देकर चुनाव जिताया उस उम्मीद और आशा पर मंत्री खरा नहीं उतर रही है. महिलाओं पर होने वाले उत्पीड़न और अत्याचार का मामला दिल्ली में उठाने की बात तो दूर पीड़ित महिलाओं से मुलाकात करना भी मंत्री मुनासिब नहीं समझती हैं. उन्होंने रसोई गैस का दाम 5 सौ रुपए निर्धारित किए जाने की भी मांग की है.

देखें वीडियो

गिरिडीहः बगोदर में चल रहे एपवा राष्ट्रीय परिषद की दो दिनी बैठक रविवार को खत्म हुई. जिसमें अक्टूबर महीने में एपवा के दिल्ली में आयोजित होने वाले सम्मेलन की तैयारी सहित अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा की गई.

बैठक की समाप्ति के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एपवा के राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में महंगाई चरम पर है महिलाएं असुरक्षित हैं. रसोई गैस का मूद्दा बनाकर चुनाव जीते और चुनाव जीतने के बाद रसोई गैस का दाम इतना बढ़ा दिया गया कि महिलाएं उसकी खरीदारी की स्थिति में नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि देश का मान- सम्मान बढ़ाने वाली महिला पहलवानों के द्वारा दिल्ली के जंतर- मंतर पर धरना देने की लाचारी बनी हुई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर एफआईआर तो हुआ मगर उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है. केंद्र की सरकार बेटियों को बचाने के लिए संवेदनहीन और अपराधियों को बचाने के लिए संवेदनशील दिखती है. उन्होंने बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है.

एपवा के प्रदेश सचिव गीता मंडल ने कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस उम्मीद और आशा के साथ महिलाओं ने उन्हें वोट देकर चुनाव जिताया उस उम्मीद और आशा पर मंत्री खरा नहीं उतर रही है. महिलाओं पर होने वाले उत्पीड़न और अत्याचार का मामला दिल्ली में उठाने की बात तो दूर पीड़ित महिलाओं से मुलाकात करना भी मंत्री मुनासिब नहीं समझती हैं. उन्होंने रसोई गैस का दाम 5 सौ रुपए निर्धारित किए जाने की भी मांग की है.

Last Updated : May 8, 2023, 8:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.