गिरिडीहः साइबर अपराध के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को पकड़ा है. पकड़े गए लोगों में गांडेय प्रखंड का एक मुखिया भी शामिल है. जिस मुखिया को पकड़ा गया है उसका नाम हरि मंडल है.
बताया जा रहा है कि साइबर अपराधियों के जमावड़ा की सूचना एसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली थी. इस सूचना पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में गांडेय के मरगोडीह में छापेमारी की गयी. इस दौरान मुखिया समेत 11 लोगों को पकड़ा गया. पकड़े गए लोगों के पास से मोबाइल समेत कई कागजात मिले हैं. ऐसे में इन कागजातों की जांच की जा रही है, बताया जा रहा है कि अभी तक के छानबीन में साइबर ठगी से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिसके बाद तकनीकी टीम को भी इसमें लगाया गया है.
मुखिया पर कमीशन लेने का आरोप
बताया जा रहा है कि पुलिस जब छापेमारी करने पहुंची तो उसी वक्त मुखिया भी पहुंच गया. मुखिया पकड़े गए संदिग्धों को छुड़वाना चाहता था. इस दौरान जब पुलिस ने जांच की तो मुखिया की ओर से साइबर अपराधियों से कमीशन लेने की बात भी सामने आयी. इस संदर्भ ने डीएसपी संदीप ने कहा कि मुखिया हरि समेत 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है. मुखिया ने साइबर अपराधियों से कमीशन लेने की बात कही है. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
और पढ़ें- रास चुनाव के 'नंबर गेम' में बीजेपी-जेएमएम कम्फर्टेबल, निर्दलीय और आजसू विधायकों पर नजर
बीडीओ पर हमले में जेल जा चुका है मुखिया हरि
बता दें कि हरि मंडल पहले भी विवादों से घिरा रहा है. इससे पहले गांडेय के बीडीओ पर गोली चलाने के मामले में मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है और जेल भी जा चुका है. अब साइबर अपराध के मामले में मुखिया पर पुलिस का शिकंजा कस रहा है.