गांडेय, गिरिडीह: जिला के गांडेय प्रखंड में एक हाथी की मौत करंट लगने से हो गई. हाथी जंगली इलाके में विचरण कर रहे थे इसी दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से घटना घटी. घटना गांडेय के फुलची पंचायत के नीमाटांड़ जंगल की है. घटना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. इधर घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार, पिछले तीन चार दिनों से हाथियों का झुंड गांडेय प्रखंड के अलग अलग इलाकों में विचरण कर रहा था. झुंड में तीन दर्जन से अधिक हाथियों के होने की बात कही जा रही हैं. इलाके में हाथियों ने उत्पात मचा कर रखा हुआ था. हाथियों के डर से इलाके के लोग सहमे हुए हैं. इस दौरान लोगों द्वारा हाथियों को खदेड़ने का काम भी किया गया. हाथियों का झुंड एक इलाके से दूसरे इलाके में घूमते रहे हैं. बुधवार रात हाथियों का झुंड नीमाटांड़ गांव के जंगल में घूम रहा था. इसी दौरान करंट प्रवाहित हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
करंट से हाथी की मौत की सूचना पर डीएफओ प्रवेश अग्रवाल, रेंजर सुरेश रजक एवं पुलिस की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम द्वारा मृत हाथी को कब्जे में लिया गया. इस संबंध में रेंजर सुरेश रजक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके अलावा हाथी की मौत की जांच के लिए अन्य आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जांच के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand News: रांची में जंगली हाथी का शव बरामद, बीमारी से मौत की आशंका
खेत में मिला दंतैल हाथी का शव, पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग की टीम ने किया अंतिम संस्कार