ETV Bharat / state

सरायकेला: बिजली चोरी को लेकर विभाग हुआ सख्त, चलाया जा रहा छापामारी अभियान - सरायकेला में बिजली चोरी को लेकर छापेमारी

सरायकेला जिला में बिजली चोरी को लेकर विभाग सख्त हो गया है. इसके तहत विभाग छापामारी अभियान चला रहा है. इसके साथ ही बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं.

electricity-department-action-on-illegal-electricity-connection-in-seraikela
सरायकेला में बिजली विभाग का छापेमारी अपभियान
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 11:44 AM IST

सरायकेला: जिला में बिजली विभाग अब बिजली चोरी को लेकर सख्त रुख अपना रही है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड राजस्व और बिजली चोरी रोकने के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चला रही है. 25 नवंबर से शुरू हुए इस अभियान के तहत शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्र के अलावा रिहायशी कॉलोनियों में छापेमारी कर विद्युत ऊर्जा की चोरी करने वालों को रंगे हाथों पकड़ा जा रहा है.

देखें पूरी खबर
बिजली चोरी रोकने के विरुद्ध अभियान झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की तरफ से बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया जा रहा है. बिजली विभाग बिजली चोरी रोकने और राजस्व बढ़ाने को लेकर कवायद चला रही है, हालांकि विभाग की तरफ से यह एक सतत प्रक्रिया है. लेकिन विगत 8 माह से कोरोना काल होने के कारण विभाग बिजली चोरी रोकने के विरुद्ध अभियान नहीं चलाया जा रहा था. वहीं अब विभाग चोरी रोकने कड़े कदम उठा रही है. विभागीय अधिकारियों ने बताया है कि राजस्व के साथ-साथ अवैध कनेक्शन और चोरी रोकने को लेकर निरंतर अभियान जारी रहेंगे.रेगुलर बिजली बिल नहीं दिया तो कटेगा कनेक्शनबिजली विभाग राजस्व संग्रह लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से लगातार लाइन डिस्कनेक्शन अभियान भी चला रहा है. विभाग अब उन उपभोक्ताओं पर नकेल कस रहा है. जो रेगुलर बिजली बिल नहीं जमा करते, वैसे उपभोक्ताओं को चिन्हित कर उनके बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भले ही बिजली उपभोक्ता की बकाया राशि 1000 रुपए क्यों ना हो. सभी के कनेक्शन काटे जा रहे हैं. विभाग ने विगत 1 महीने में 70 से भी अधिक बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा चुके हैं. जिन पर करीब 25 लाख का बिजली बिल बकाया था. इधर विभाग की तरफ से 200 से भी अधिक बकायेदारों की सूची तैयार की गई है. जिन्हें तय मोहलत में बिल जमा करने होंगे अन्यथा विभाग उनके भी कनेक्शन काटे जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-धनबाद: विभिन्न मांगों को लेकर मैथन बीएसके कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने किया हड़ताल


शहरी क्षेत्र में गली मोहल्लों में लाउडस्पीकर से चलाए जा रहे हैं जागरूकता अभियान
बिजली विभाग की तरफ से शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने और बिजली चोरी रोकने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से लगातार गली मोहल्लों में लाउडस्पीकर से घोषणा की जा रही है. इस अभियान के तहत बिजली विभाग की तरफ से पांच अलग-अलग टीम तैयार किए गए हैं, जो शहरी क्षेत्र में घूम-घूमकर प्रचार-प्रसार अभियान चला रहे हैं.

सरायकेला: जिला में बिजली विभाग अब बिजली चोरी को लेकर सख्त रुख अपना रही है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड राजस्व और बिजली चोरी रोकने के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चला रही है. 25 नवंबर से शुरू हुए इस अभियान के तहत शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्र के अलावा रिहायशी कॉलोनियों में छापेमारी कर विद्युत ऊर्जा की चोरी करने वालों को रंगे हाथों पकड़ा जा रहा है.

देखें पूरी खबर
बिजली चोरी रोकने के विरुद्ध अभियान झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की तरफ से बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया जा रहा है. बिजली विभाग बिजली चोरी रोकने और राजस्व बढ़ाने को लेकर कवायद चला रही है, हालांकि विभाग की तरफ से यह एक सतत प्रक्रिया है. लेकिन विगत 8 माह से कोरोना काल होने के कारण विभाग बिजली चोरी रोकने के विरुद्ध अभियान नहीं चलाया जा रहा था. वहीं अब विभाग चोरी रोकने कड़े कदम उठा रही है. विभागीय अधिकारियों ने बताया है कि राजस्व के साथ-साथ अवैध कनेक्शन और चोरी रोकने को लेकर निरंतर अभियान जारी रहेंगे.रेगुलर बिजली बिल नहीं दिया तो कटेगा कनेक्शनबिजली विभाग राजस्व संग्रह लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से लगातार लाइन डिस्कनेक्शन अभियान भी चला रहा है. विभाग अब उन उपभोक्ताओं पर नकेल कस रहा है. जो रेगुलर बिजली बिल नहीं जमा करते, वैसे उपभोक्ताओं को चिन्हित कर उनके बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भले ही बिजली उपभोक्ता की बकाया राशि 1000 रुपए क्यों ना हो. सभी के कनेक्शन काटे जा रहे हैं. विभाग ने विगत 1 महीने में 70 से भी अधिक बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा चुके हैं. जिन पर करीब 25 लाख का बिजली बिल बकाया था. इधर विभाग की तरफ से 200 से भी अधिक बकायेदारों की सूची तैयार की गई है. जिन्हें तय मोहलत में बिल जमा करने होंगे अन्यथा विभाग उनके भी कनेक्शन काटे जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-धनबाद: विभिन्न मांगों को लेकर मैथन बीएसके कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने किया हड़ताल


शहरी क्षेत्र में गली मोहल्लों में लाउडस्पीकर से चलाए जा रहे हैं जागरूकता अभियान
बिजली विभाग की तरफ से शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने और बिजली चोरी रोकने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से लगातार गली मोहल्लों में लाउडस्पीकर से घोषणा की जा रही है. इस अभियान के तहत बिजली विभाग की तरफ से पांच अलग-अलग टीम तैयार किए गए हैं, जो शहरी क्षेत्र में घूम-घूमकर प्रचार-प्रसार अभियान चला रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.