बगोदर,गिरिडीहः मजदूर संगठनों का देशव्यापी दो दिनी हड़ताल सोमवार को शुरु हो गया है. इस हड़ताल के पहले दिन बगोदर में डाक कर्मचारियों ने धरना की शक्ल पर बगोदर डाक घर परिसर में हड़ताल पर डटे रहे. इस दौरान डाक विभाग का कामकाज प्रभावित रहा. अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के बैनर तले डाक कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए एवं सरकार से मांगों को यथाशीघ्र पूरी करने की मांग की गयी
इसे भी पढ़ें- श्रमिक संगठनों का भारत बंदः रामगढ़ में दिखा असर
गिरिडीह में भारत बंद का असर दिख रहा है. बगोदर में डाक कर्मचारियों ने दफ्तर परिसर में सरकार विरोधी नारे लगाए एवं सरकार से मांगों को यथाशीघ्र पूरी करने की मांग की. इस मौके पर उपस्थित संघ के अध्यक्ष मोहन महतो ने बताया कि लेबर कोर्ट को समाप्त करना, नई पेंशन योजना को समाप्त कर सीसीएस नियम के तहत पुरानी पेंशन नियमों को लागू किए जाने, सभी कर्मचारियों को सर्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा देना, कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल मंगलवार तक जारी रहेगा.
देशव्यापी हड़ताल का असर यहां ये रहा कि मोटर कामगार यूनियन भी स्ट्राइक पर रहा. अपनी मांगों को लेकर यूनियन नेताओं के द्वारा बगोदर बाजार में मार्च निकाली गयी. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाए एवं उनकी मांगों को पूरी करने की मांग की गयी. यूनियन से जुड़े लोगों ने हड़ताल के समर्थन में अपनी गाड़ियों को बस स्टैंड में ही खड़ा कर दिया था. केंद्र की नीतियों और निजीकरण के विरोध में देशभर के ट्रेड यूनियंस की ओर से दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया गया है. झारखंड में भारत बंद का असर दिख रहा है.