ETV Bharat / state

गिरिडीह में दुर्गा पूजा समितियों को किया गया सम्मानित, पपरवाटांड़ दुर्गा पूजा पंडाल रहा टॉप पर - Etv Bharat Jharkhand News

दुर्गा पूजा 2023 के सफल आयोजन को बाद बेहतर करने वाली पूजा समितियों को पुरस्कृत किया गया. इस बार भी पपरवाटांड़ का पंडाल टॉप पर रहा. इसके अलावा कई समितियों को सम्मानित किया गया. Durga puja committees honored in Giridih.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-November-2023/jhgir01durgapandalpkgjh10006_05112023151113_0511f_1699177273_945.jpg
Durga Puja Committees Honored In Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2023, 4:55 PM IST

दुर्गा पूजा समितियों को पुरस्कृत करते गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार.

गिरिडीहः दुर्गा पूजा के समापन के बाद बेहतर करनेवाली पूजा समितियों को सम्मानित किया गया है. इस बार भी सम्मान समारोह का आयोजन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से किया गया. इस बार पपरवाटांड़ का भव्य पंडाल टॉप पर रहा. यहां के पंडाल ने लोगों को आकर्षित किया तो चैंबर ने पपरवाटांड़ पूजा समिति को भव्य पंडाल के लिए सम्मानित किया. वहीं मेला और सजावट के लिए सुरो सुंदरी इंस्टीट्यूट तो सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, विश्वनाथ मंदिर को अनुशासित पंडाल के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार ने पूजा समितियों को सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें- Navratri 2023: सफेद कपड़े से बना है गिरिडीह का पपरवाटांड पूजा पंडाल, दूधिया रोशनी पड़ते ही टिकी रह जाती हैं लोगों की आखें

रक्षित बाबू पूजा पंडाल को विशेष सम्मान: कार्यक्रम में रक्षित बाबू पूजा पंडाल को विशेष सम्मान दिया गया. प्रतिमाओं के विसर्जन में अहम भूमिका निभाने वाले मानसरोवर विसर्जन समिति को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया. वहीं पुराना जेल परिसर, बोड़ो दुर्गा पूजा समिति, बड़की दुर्गा माता, छोटकी दुर्गा माता, बनियाडीह पूजा समिति, विजय इंस्टीट्यूट, बाभनटोली, मंगरोडीह, फॉरेस्ट ऑफिस, बीबीसी रोड, अलकापूरी, सिरसिया, महादेव तालाब रोड, हुट्टी बाजार, पचम्बा पूजा समिति, नवयुवक संघ बरमसिया समेत अन्य पूजा समितियों को सम्मानित किया गया.

सम्मान से पूजा समितियों का बढ़ा मनोबलः वहीं कार्यक्रम की तारीफ विधायक सुदिव्य ने की. उन्होंने कहा कि इससे पूजा समितियों का मनोबल बढ़ता है. सीसीआई के अध्यक्ष राहुल बर्मन ने कहा कि आने वाले वर्ष में इस कार्यक्रम का विस्तार किया जाएगा. इस कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन अरविंद कुमार ने किया. इस दौरान विकास गुप्ता, गोपाल राम भादानी, संजय सिंह, राजेश गुप्ता, धर्म प्रकाश, सौरभ महासेठ समेत कई पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे.

दुर्गा पूजा समितियों को पुरस्कृत करते गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार.

गिरिडीहः दुर्गा पूजा के समापन के बाद बेहतर करनेवाली पूजा समितियों को सम्मानित किया गया है. इस बार भी सम्मान समारोह का आयोजन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से किया गया. इस बार पपरवाटांड़ का भव्य पंडाल टॉप पर रहा. यहां के पंडाल ने लोगों को आकर्षित किया तो चैंबर ने पपरवाटांड़ पूजा समिति को भव्य पंडाल के लिए सम्मानित किया. वहीं मेला और सजावट के लिए सुरो सुंदरी इंस्टीट्यूट तो सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, विश्वनाथ मंदिर को अनुशासित पंडाल के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार ने पूजा समितियों को सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें- Navratri 2023: सफेद कपड़े से बना है गिरिडीह का पपरवाटांड पूजा पंडाल, दूधिया रोशनी पड़ते ही टिकी रह जाती हैं लोगों की आखें

रक्षित बाबू पूजा पंडाल को विशेष सम्मान: कार्यक्रम में रक्षित बाबू पूजा पंडाल को विशेष सम्मान दिया गया. प्रतिमाओं के विसर्जन में अहम भूमिका निभाने वाले मानसरोवर विसर्जन समिति को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया. वहीं पुराना जेल परिसर, बोड़ो दुर्गा पूजा समिति, बड़की दुर्गा माता, छोटकी दुर्गा माता, बनियाडीह पूजा समिति, विजय इंस्टीट्यूट, बाभनटोली, मंगरोडीह, फॉरेस्ट ऑफिस, बीबीसी रोड, अलकापूरी, सिरसिया, महादेव तालाब रोड, हुट्टी बाजार, पचम्बा पूजा समिति, नवयुवक संघ बरमसिया समेत अन्य पूजा समितियों को सम्मानित किया गया.

सम्मान से पूजा समितियों का बढ़ा मनोबलः वहीं कार्यक्रम की तारीफ विधायक सुदिव्य ने की. उन्होंने कहा कि इससे पूजा समितियों का मनोबल बढ़ता है. सीसीआई के अध्यक्ष राहुल बर्मन ने कहा कि आने वाले वर्ष में इस कार्यक्रम का विस्तार किया जाएगा. इस कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन अरविंद कुमार ने किया. इस दौरान विकास गुप्ता, गोपाल राम भादानी, संजय सिंह, राजेश गुप्ता, धर्म प्रकाश, सौरभ महासेठ समेत कई पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.