ETV Bharat / state

Dumri By-Election: मतगणना की तैयारी पूरी, तीन चक्र में रहेगी सुरक्षा व्यवस्था - गिरिडीह न्यूज

डुमरी विधानसभा उपचुनाव का परिणाम अब से कुछ घंटे में आने लगेगा. मतों की गिनती गिरिडीह बाजार समिति प्रांगण में होगी. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

nda mla in support of Para teachers
nda mla in support of Para teachers
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 7, 2023, 8:37 PM IST

गिरिडीह: डुमरी विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती गिरिडीह बाजार समिति में बने वज्रगृह में होगी. इस मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. जिले के डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि मतगणना स्थल की सुरक्षा तीन चरणों में रहेगी. इधर सुरक्षा को लेकर गुरुवार को डीएसपी संजय राणा, डीएसपी संदीप सुमन के साथ पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह ने निरीक्षण किया है.

ये भी पढ़ें- डुमरी विधानसभा उपचुनाव: 8 सितंबर को 8 बजे से होगी काउंटिंग, 24 राउंड में होगा प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला


डीसी-एसपी ने जारी किया संयुक्त आदेश: मतगणना के अवसर पर सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा एवं एसपी दीपक शर्मा द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है. साथ ही मतगणना कार्य सुगमतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण कराने हेतु विभिन्न स्थलों पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं मतगणना के दौरान प्रतिनियुक्त सभी मतगणना कर्मी एवं प्रतिनियुक्त पुलिस बल को पूर्वाहन 06:00 बजे तक कृषि उत्पादन बाजार समिति, पचम्बा, गिरिडीह में अवस्थित मतगणना केन्द्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है.

सदर एसडीएम-एसडीपीओ को विशेष जिम्मेदारी: मतगणना के दिन सम्पूर्ण व्यवस्था के वरीय दण्डाधिकारी के प्रभार में एसडीएम सदर विशालदीप खलखो तो वरीय पुलिस पदाधिकारी के तौर पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गिरिडीह सदर अनिल कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है.


बाजार समिति के प्रागंण में स्थापित मतगणना हॉल, वज्रगृह एवं मिडिया सेन्टर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बल (ई0 / 190 बटालियन) की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिसके सम्पूर्ण प्रभार में मनोज कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी, खोरीमहुआ रहेंगे. जबकि बाजार समिति भवन के बाहरी भाग के सुरक्षा लिए सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. शहरी क्षेत्र में विधि-व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण हेतु गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति की गई है. सम्पूर्ण मतगणना भवन आदि का एण्टी-सबोटेज की जांच पुलिस उपाधीक्षक, विशेष शाखा, गिरिडीह के द्वारा की जायेगी. मतदान परिणाम घोषित किए जाने के उपरान्त प्रत्याशियों के सर्मथक के द्वारा विजय जुलूस / अन्य प्रदर्शन के. दौरान विधि-व्यवस्था संधारण के लिए बड़ा चौक, पदम चौक, मुस्लिम बाजार, भंडारीडीह, नटराज चौक एवं साह मार्केट पर स्टैटिक दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. पचम्बा बाजार बाहरी क्षेत्र में अग्निशमन वाहन, दंगारोधी वाहन, आशु गैस दस्ता के प्रभार में भिखारी राम, पुलिस निरीक्षक, पुलिस केन्द्र, गिरिडीह की नियुक्ति की गई है.

गिरिडीह: डुमरी विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती गिरिडीह बाजार समिति में बने वज्रगृह में होगी. इस मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. जिले के डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि मतगणना स्थल की सुरक्षा तीन चरणों में रहेगी. इधर सुरक्षा को लेकर गुरुवार को डीएसपी संजय राणा, डीएसपी संदीप सुमन के साथ पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह ने निरीक्षण किया है.

ये भी पढ़ें- डुमरी विधानसभा उपचुनाव: 8 सितंबर को 8 बजे से होगी काउंटिंग, 24 राउंड में होगा प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला


डीसी-एसपी ने जारी किया संयुक्त आदेश: मतगणना के अवसर पर सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा एवं एसपी दीपक शर्मा द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है. साथ ही मतगणना कार्य सुगमतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण कराने हेतु विभिन्न स्थलों पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं मतगणना के दौरान प्रतिनियुक्त सभी मतगणना कर्मी एवं प्रतिनियुक्त पुलिस बल को पूर्वाहन 06:00 बजे तक कृषि उत्पादन बाजार समिति, पचम्बा, गिरिडीह में अवस्थित मतगणना केन्द्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है.

सदर एसडीएम-एसडीपीओ को विशेष जिम्मेदारी: मतगणना के दिन सम्पूर्ण व्यवस्था के वरीय दण्डाधिकारी के प्रभार में एसडीएम सदर विशालदीप खलखो तो वरीय पुलिस पदाधिकारी के तौर पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गिरिडीह सदर अनिल कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है.


बाजार समिति के प्रागंण में स्थापित मतगणना हॉल, वज्रगृह एवं मिडिया सेन्टर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बल (ई0 / 190 बटालियन) की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिसके सम्पूर्ण प्रभार में मनोज कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी, खोरीमहुआ रहेंगे. जबकि बाजार समिति भवन के बाहरी भाग के सुरक्षा लिए सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. शहरी क्षेत्र में विधि-व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण हेतु गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति की गई है. सम्पूर्ण मतगणना भवन आदि का एण्टी-सबोटेज की जांच पुलिस उपाधीक्षक, विशेष शाखा, गिरिडीह के द्वारा की जायेगी. मतदान परिणाम घोषित किए जाने के उपरान्त प्रत्याशियों के सर्मथक के द्वारा विजय जुलूस / अन्य प्रदर्शन के. दौरान विधि-व्यवस्था संधारण के लिए बड़ा चौक, पदम चौक, मुस्लिम बाजार, भंडारीडीह, नटराज चौक एवं साह मार्केट पर स्टैटिक दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. पचम्बा बाजार बाहरी क्षेत्र में अग्निशमन वाहन, दंगारोधी वाहन, आशु गैस दस्ता के प्रभार में भिखारी राम, पुलिस निरीक्षक, पुलिस केन्द्र, गिरिडीह की नियुक्ति की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.