गिरिडीहः भाकपा माले रिलीफ टीम की ओर से गरीबों और जरुरतमंदों के बीच राहत सामग्री बांटी जा रही है. रविवार को सोनबाद के पतारी में भी लोगों को अनाज दिया गया.
गिरिडीह और गांडेय में इसकी अगुवाई कर रहे माले नेता राजेश कुमार यादव और राजेश सिन्हा ने कहा कि उनकी पार्टी की राहत टीम की ओर से लगातार गरीबों और जरूरतमंदों के बीच सहयोग देने का काम किया जा रहा है. क्योंकि लॉकडाउन के कारण गरीबों की स्थिति बदतर हो गई है कामकाज ठप हैं. लोगों के समक्ष जीने खाने का संकट खड़ा हो गया है. सरकार की सुविधाएं सबों तक नहीं पहुंच पा रहीं, अगर पहुंच भी रही है तो वह नाकाफी है. ऐसे में समाज के हर सक्षम लोगों और तबकों को इस तरह के सहयोग के लिए आगे आने की जरूरत है. मौके पर पार्टी नेता अशोक कुमार तुरी, विजय तुरी, सहदेव तुरी, राजू राय, बालेश्वर राय आदि मौजूद थे.