ETV Bharat / state

गिरिडीहः माले की रिलीफ टीम ने बांटी राहत सामग्री, कहा- सहयोग के लिए हमेशा तत्पर - गिरिडीह में माले की रिलीफ टीम

गिरिडीह में भाकपा माले की ओर से गरीबों के बीच राहत सामग्री बांटी जा रही है. इस कार्य मे माले के कई लोग लगे हैं. उनकी पार्टी की राहत टीम की ओर से लगातार गरीबों और जरूरतमंदों के बीच सहयोग देने का काम किया जा रहा है.

Distribution of relief material by cpi in giridih
भाकपा माले राहत वितरण करते
author img

By

Published : May 10, 2020, 10:07 PM IST

गिरिडीहः भाकपा माले रिलीफ टीम की ओर से गरीबों और जरुरतमंदों के बीच राहत सामग्री बांटी जा रही है. रविवार को सोनबाद के पतारी में भी लोगों को अनाज दिया गया.

गिरिडीह और गांडेय में इसकी अगुवाई कर रहे माले नेता राजेश कुमार यादव और राजेश सिन्हा ने कहा कि उनकी पार्टी की राहत टीम की ओर से लगातार गरीबों और जरूरतमंदों के बीच सहयोग देने का काम किया जा रहा है. क्योंकि लॉकडाउन के कारण गरीबों की स्थिति बदतर हो गई है कामकाज ठप हैं. लोगों के समक्ष जीने खाने का संकट खड़ा हो गया है. सरकार की सुविधाएं सबों तक नहीं पहुंच पा रहीं, अगर पहुंच भी रही है तो वह नाकाफी है. ऐसे में समाज के हर सक्षम लोगों और तबकों को इस तरह के सहयोग के लिए आगे आने की जरूरत है. मौके पर पार्टी नेता अशोक कुमार तुरी, विजय तुरी, सहदेव तुरी, राजू राय, बालेश्वर राय आदि मौजूद थे.

गिरिडीहः भाकपा माले रिलीफ टीम की ओर से गरीबों और जरुरतमंदों के बीच राहत सामग्री बांटी जा रही है. रविवार को सोनबाद के पतारी में भी लोगों को अनाज दिया गया.

गिरिडीह और गांडेय में इसकी अगुवाई कर रहे माले नेता राजेश कुमार यादव और राजेश सिन्हा ने कहा कि उनकी पार्टी की राहत टीम की ओर से लगातार गरीबों और जरूरतमंदों के बीच सहयोग देने का काम किया जा रहा है. क्योंकि लॉकडाउन के कारण गरीबों की स्थिति बदतर हो गई है कामकाज ठप हैं. लोगों के समक्ष जीने खाने का संकट खड़ा हो गया है. सरकार की सुविधाएं सबों तक नहीं पहुंच पा रहीं, अगर पहुंच भी रही है तो वह नाकाफी है. ऐसे में समाज के हर सक्षम लोगों और तबकों को इस तरह के सहयोग के लिए आगे आने की जरूरत है. मौके पर पार्टी नेता अशोक कुमार तुरी, विजय तुरी, सहदेव तुरी, राजू राय, बालेश्वर राय आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.