गांडेय, गिरीडीह: भाकपा माले के बैनर तले शनिवार को बेंगाबाद प्रखंड के लुप्पी पंचायत भवन के समक्ष एक पंचायत स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजिन किया गया. कार्यक्रम में आम लोगों ने अपने विभिन्न समस्याओं को लेकर शिकायतें दर्ज कराई. इस दौरान लोगों ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आम जनता से लिए गए आवेदनों पर कार्रवाई नहीं होने पर नारजगी जाहिर की. लोगों ने कहा कि बड़ी उम्मीद के साथ कैम्प में विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन जमा किया गया था. मगर आवेदन के अनुसार उनके कार्य नहीं हुए. ग्रामीणों ने कहा कि लुप्पी गांव में जलापूर्ति के नाम पर करोड़ों खर्च किए गए. वाटर सप्लाई के लिए प्लांट लगाया गया. बावजूद इसके पंचायत में पानी का घोर संकट है. लोग पेय जल की समस्या से जूझ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सफल रहा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, सीएम ने कहा- अगले साल लाएंगे बड़ा प्रोग्राम
लोगों ने कहा कि पंचायत क्षेत्र की सड़कें बदहाल हैं, एंबुलेंस भी इस इलाके में आने से कतराते हैं. इसके अलावे अस्पताल, शिक्षा, राशन जैसे गंभीर मुद्दों पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए. वहीं कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने स्थानीय पंचायत सेवक पर आवास दिलाने के नाम पर 5 हजार रुपए ठगी करने का आरोप लगाया. महिला ने कहा कि पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर उसके साथ ठगी की गई. आज तक उसे योजना का लाभ नहीं मिल पाया.
जन सुनवाई में लोगों की बातों को सुनने के बाद माले नेता सह किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि सरकार विज्ञापनों के सहारे विकास करना चाहती है. उन्होंने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जनता से लिए गए आवेदनों पर कितनी कार्रवाई हुई, इसकी समीक्षा करने की मांग की. माले नेता ने लुप्पी पंचायत में पीएम आवास के नाम पर लिए गए रिश्वत के पैसे गरीबों को वापस करने की मांग किया. ऐसा नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी.
जनसुनवाई के बाद माले नेता राजेश यादव के आह्वान पर पर मौजूद लोगों ने माले समर्थित 'झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा' तथा महिला संगठन 'ऐपवा' संगठन गांव-गांव में बनाने का संकल्प लिया गया. वहीं मौके पर पंचायत स्तरीय एक कमेटी का गठन किया. बताया गया कि कमिटी को पंचायत के सभी गांव में जनता का सवाल एकत्र करने तथा संगठन बनाकर उस पर संघर्ष की शुरूआत करने की जिम्मेवारी दी गई है. कार्यक्रम की अगुवाई पार्टी के प्रखंड सचिव शिवनंदन यादव, जोनल सचिव रामलाल मुर्मू तथा पंचायत प्रभारी मुरारी यादव कर रहे थे जबकि मौके पर बड़ी तादाद में महिला पुरुष मौजूद थे.