गिरिडीह: बगोदर सरिया प्रखंड में सहिया संघ ने मानदेय वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर आज (17 दिसंबर) रैली और नुक्कड़ सभा निकालकर प्रदर्शन किया है. रैली से पहले सहियाओं ने बगोदर स्टेडियम में बैठक कर 21 दिसंबर को विधानसभा के सामने धरना प्रदर्शन को लेकर रणनीति भी तैयार की है.
ये भी पढ़ें- पाकुड़ में सहियाओं का प्रदर्शन, बकाया मानदेय और प्रोत्साहन राशि देने की मांग
न्यूनतम मजदूरी की मांग
गिरिडीह में सहियाओं की रैली का नेतृत्व कर रही सरिता साव ने सरकार पर न्यूनतम मजदूरी नहीं देने का आरोप लगाया और कहा कि कोरोना संकट काल में सहियाओं ने दिन रात काम किया. उस समय सरकार की तरफ से अतिरिक्त मजदूरी देने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन अब तक एक हजार रुपये मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है.
मच्छरदानी वितरण का पैसा भी बकाया
प्रदर्शन कर रही सहियाओं ने सरकार पर मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम का पैसा भी बकाया रखने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार उनकी मांगे लगातार अनसुनी कर रही है. जिसके खिलाफ अब प्रदर्शन किया जाएगा.
21 दिसंबर को रांची में प्रदर्शन
सहियाओं ने कहा 21 दिसंबर को विभिन्न मांगों को लेकर सहिया संघ के द्वारा विधान सभा के समक्ष एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन किया जाएगा. विरोध प्रदर्शन के इस कार्यक्रम में बीटीटी रेखा देवी, मंजू देवी, निशा देवी, सोनी देवी सहित सहियाओं में बबिता देवी, लीलावती देवी, रीना देवी, प्रमीला देवी, मनोरमा देवी, किरण वर्मा, रजनी देवी, मितु देवी, नीला देवी, सुनीता देवी आदि शामिल थीं.