गिरिडीह: शहर के माहौल को कुछ असामाजिक तत्वों ने खराब करने का प्रयास किया है. इस प्रयास के बाद आक्रोशित लोगों ने रास्ते से गुजर रहे एक दर्जन से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ की. जिसमें मीडियाकर्मी के वाहनों को भी निशाना बनाया गया.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती
घटना के बाद पुलिस की टीम पहुंची और हंगामा करने वाले लोगों को खदेड़ा. बाद में पूरे क्षेत्र में पुलिस जवानों की तैनाती की गई. डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा भी दलबल के साथ डटे हुए हैं. वहीं हंगामा करने वालों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- न्यूरोसाइंस सेमिनार में याद किए गए डॉ. केके सिन्हा, कई राज्यों के न्यूरोलॉजिस्ट हुए शामिल
क्या है मामला ?
बताया जाता है कि रविवार की दोपहर को मुफस्सिल थाना इलाके के बरवाडीह के पास कुछ लोगों की करतूत के कारण दो पक्षों में तनाव हो गया. बात बढ़ी और बाद में हंगामा शुरू हो गया.