डुमरी, गिरीडीह: मधुबन थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी दिनेश कुमार के हत्या मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग भाजयुमो ससरखो मंडल अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव ने राज्य सरकार से की है. बता दें कि दिनेश कुमार की अड़की थाना क्षेत्र से अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी.
क्या है पूरा मामला
जिले में दिनेश कुमार डुमरी थाना क्षेत्र के गानोंडीह निवासी सिराजुद्दीन अंसारी का जेसीबी मशीन का ड्राइवर था. सिराजुद्दीन अंसारी ने 13 जून को अपना जेसीबी मशीन के साथ दिनेश कुमार को कम करने खूंटी थाना क्षेत्र में भेजा था. बताया जाता है कि 16 जून को कुछ लोगों ने दिनेश कुमार का अपहरण कर लिया था. इस घटना की जानकारी 19 जून को, जेसीबी के मालिक व दिनेश के परिजनों को मिली थी.
अड़की पुलिस ने परिजनों को दी सूचना
इसके बाद 20 जून को जेसीबी के मालिक सिराजुद्दीन अंसारी ने अड़की थाना में आवेदन देकर चार-पांच लोगों की तरफ से उसके ड्राइवर को जबरन पकड़ कर कही ले जाने की जानकारी दी गई. लेकिन 30 जून को दिनेश कुमार का कंकाल मिलने की सूचना अड़की पुलिस ने उसके परिजनों को दी.
इसे भी पढे़ं-गिरिडीह: डुमरी में मिले 19 नए कोरोना पॉजिटिव, लोगों में भय का माहौल
परिवार के समक्ष जीवनयापन का संकट
दिनेश की हत्या के बाद से उसके परिवार के लोगों के समक्ष विकट परिस्थिति पैदा हो गई है. दिनेश के पिता दिव्यांग हैं. वह अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. उसकी मौत के बाद इस परिवार के समक्ष जीवनयापन का संकट उपस्थित हो गई है. उसके घर मे दो दिन से चूल्हा नहीं जला है.
निजी खर्च से परिवार की मदद
इस बात की जानकारी मिलने पर भाजयुमो के डुमरी प्रखंड अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव मृतक के घर पहुंचे और अपने निजी खर्च पर पीड़ित परिवार के लिए 25 किलो चावल, दाल, आलू के अलावा खाने पीने की व्यवस्था की गई है. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से दिनेश की हत्या के मामले की जांच सीबीआई से कराने से की मांग की है.