ETV Bharat / state

रंजीत हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग, ग्रामीणों ने किया थाना में विरोध प्रदर्शन - मुफस्सिल थाना में विरोध प्रदर्शन

गिरिडीह में ग्राफिक्स डिजाइनर रंजीत साव की हत्या का मुख्य आरोपी जावेद अंसारी फरार है. उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीण लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को भी ग्रामीणों ने मुफस्सिल थाना में विरोध प्रदर्शन किया.

Demand for arrest of main accused in Ranjit murder case in giridih
आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 6:30 PM IST

गिरिडीह: ग्राफिक्स डिजाइनर रंजीत साव की हत्या का मुख्य आरोपी जावेद अंसारी फरार है. उसकी गिरफ्तारी की मांग तेज होने लगी है. इसे लेकर सोमवार को लोगों ने मुफस्सिल थाना में विरोध प्रदर्शन किया.

देखें पूरी खबर
जिले के महेशलुंडी निवासी रंजीत साव हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी जावेद अंसारी पुलिस के गिरफ्त से दूर है. ऐसे में जावेद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को मुफस्सिल थाना के सामने स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. हाथ में तख्ती लिए ग्रामीण नारेबाजी करते हुए थाना पहुंचे और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. मृतक के पिता उत्तिम साव, ग्रामीण शिवनाथ साव, अरुण राणा, गणेश ठाकुर, बासुदेव साव ने कहा कि रणजीत की हत्या 17 दिसंबर को हुई, हत्या के तुरंत बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन कांड का मुख्य आरोपी जावेद अंसारी फरार है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द जल्द जावेद को गिरफ्तार करे और जावेद को फरार करने में सहयोग करनेवालों पर भी कार्यवाई करे.



एसडीपीओ से बातचीत पर शांत हुए लोग
आक्रोशित लोगों को अवर निरीक्षक सत्यजीत, सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार, संजय कुमार, आरआर पांडेय ने काफी देर तक समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग कुछ समझने को तैयार नहीं थे. मामले की जानकारी के बाद सदर एसडीपीओ अनिल सिंह पहुंचे. एसडीपीओ ने लोगों से बात की. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद त्वरित कार्यवाई की गई और 12 घंटे के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

कई टीम कर रही छापेमारी
एसडीपीओ ने बताया कांड का मुख्य आरोपी जावेद अंसारी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, कई अधिकारियों को छापेमारी के लिए लगाया गया है. जावेद के हर सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गई है, हर हाल में जावेद की गिरफ्तारी होगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा वारंट के लिए न्यायालय में आवेदन दिया गया है.

इसे भी पढे़ं: गिरिडीहः चोरी के सामान के साथ एक गिरफ्तार, 28 नवंबर को स्टूडियो में हुई थी चोरी

सौंपा गया मांग पत्र
ग्रामीणों ने एक मांग पत्र भी एसडीपीओ को सौंपा. मांग पत्र में जावेद की गिरफ्तारी, जावेद के सहयोगियों की गिरफ्तारी, जावेद के घर की कुर्की समेत कई मांग है. कहा गया है कि एक सप्ताह के अंदर जावेद की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

गिरिडीह: ग्राफिक्स डिजाइनर रंजीत साव की हत्या का मुख्य आरोपी जावेद अंसारी फरार है. उसकी गिरफ्तारी की मांग तेज होने लगी है. इसे लेकर सोमवार को लोगों ने मुफस्सिल थाना में विरोध प्रदर्शन किया.

देखें पूरी खबर
जिले के महेशलुंडी निवासी रंजीत साव हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी जावेद अंसारी पुलिस के गिरफ्त से दूर है. ऐसे में जावेद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को मुफस्सिल थाना के सामने स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. हाथ में तख्ती लिए ग्रामीण नारेबाजी करते हुए थाना पहुंचे और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. मृतक के पिता उत्तिम साव, ग्रामीण शिवनाथ साव, अरुण राणा, गणेश ठाकुर, बासुदेव साव ने कहा कि रणजीत की हत्या 17 दिसंबर को हुई, हत्या के तुरंत बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन कांड का मुख्य आरोपी जावेद अंसारी फरार है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द जल्द जावेद को गिरफ्तार करे और जावेद को फरार करने में सहयोग करनेवालों पर भी कार्यवाई करे.



एसडीपीओ से बातचीत पर शांत हुए लोग
आक्रोशित लोगों को अवर निरीक्षक सत्यजीत, सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार, संजय कुमार, आरआर पांडेय ने काफी देर तक समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग कुछ समझने को तैयार नहीं थे. मामले की जानकारी के बाद सदर एसडीपीओ अनिल सिंह पहुंचे. एसडीपीओ ने लोगों से बात की. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद त्वरित कार्यवाई की गई और 12 घंटे के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

कई टीम कर रही छापेमारी
एसडीपीओ ने बताया कांड का मुख्य आरोपी जावेद अंसारी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, कई अधिकारियों को छापेमारी के लिए लगाया गया है. जावेद के हर सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गई है, हर हाल में जावेद की गिरफ्तारी होगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा वारंट के लिए न्यायालय में आवेदन दिया गया है.

इसे भी पढे़ं: गिरिडीहः चोरी के सामान के साथ एक गिरफ्तार, 28 नवंबर को स्टूडियो में हुई थी चोरी

सौंपा गया मांग पत्र
ग्रामीणों ने एक मांग पत्र भी एसडीपीओ को सौंपा. मांग पत्र में जावेद की गिरफ्तारी, जावेद के सहयोगियों की गिरफ्तारी, जावेद के घर की कुर्की समेत कई मांग है. कहा गया है कि एक सप्ताह के अंदर जावेद की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.