ETV Bharat / state

रामनवमी पर निकली मनोरम झांकियों ने लोगों का मोहा मन, जय श्रीराम के नारे से गूंजा गिरिडीह - Jharkhand news

गिरिडीह में शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी का पर्व संपन्न हुआ. गुरुवार की शाम से देर रात तक झांकियां निकाली गईं तो अखाड़े का भी आयोजन किया गया.

Delightful tableaux on Ram Navami In giridih
Delightful tableaux on Ram Navami In giridih
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 10:10 PM IST

Updated : Mar 30, 2023, 10:28 PM IST

देखें वीडियो

गिरिडीह: रामनवमी पर गिरिडीह में उत्साह चरम पर है, चारों तरह भक्ति गीत बज रहे हैं, तो जय श्रीराम के नारे भी लगाया जा रहे हैं, माहौल पूरी तरह से भक्तिमय दिखा. दिनभर हनुमान मंदिर और राम मंदिर में पूजा अर्चना होती रही और भक्त वहां पहुंचते रहे. दोपहर के बाद जगह जगह अखाड़ा लगने लगा, शाम होती ही झांकियां निकलनी शुरू हुई. विभिन्न कमिटियों द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गई. इन झांकियों को पूरे शहर में घुमाया गया. इस दौरान शोभा यात्रा में शामिल लोगों ने अपने पारंपरिक शस्त्रों का भी प्रदर्शन किया. पूरे जुलूस में जय श्री राम के नारे लगते रहे.

ये भी पढ़ें: रामनवमी पर राममय हुआ रांची का मेन रोड, लाखों भक्त सड़क पर उतरकर जुलूस में हुए शामिल
बड़ा चौक-टावर चौक में दिया गया सम्मान: शहर में मुख्य कार्यक्रम बड़ा चौक और टावर चौक पर आयोजित किया हुआ. यहां पर विभिन्न समितियों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यहां अखाड़ा कमिटियों और झांकी निकलनेवाले समितियों को सम्मानित किया गया.

मुस्लिम समाज के लोग जुटे थे सेवा में: रामनवमी पर आपसी सौहार्द का भी माहौल देखने को मिला. मौलाना आजाद चौक पर गिरिडीह एकता मंच द्वारा लोगों के पानी और शर्बत की व्यवस्था की गई थी. कुछ इसी तरह की व्यवस्था पचम्बा समेत कई इलाकों में मुस्लिम समाज के द्वारा की गई थी.

विधायक के साथ डीसी-एसपी थे मौजूद: शहरी इलाके में शांतिपूर्ण तरीके से राम नवमी संपन्न कराने के लिए गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार के अलावा डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणू के साथ अधिकारी डटे रहे. इसके अलावा जगह जगह जवानों को तैनात किया गया था. पूरे पर्व के दौरान किसी भी तरह की हिंसा नहीं हुई, इससे पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

देखें वीडियो

गिरिडीह: रामनवमी पर गिरिडीह में उत्साह चरम पर है, चारों तरह भक्ति गीत बज रहे हैं, तो जय श्रीराम के नारे भी लगाया जा रहे हैं, माहौल पूरी तरह से भक्तिमय दिखा. दिनभर हनुमान मंदिर और राम मंदिर में पूजा अर्चना होती रही और भक्त वहां पहुंचते रहे. दोपहर के बाद जगह जगह अखाड़ा लगने लगा, शाम होती ही झांकियां निकलनी शुरू हुई. विभिन्न कमिटियों द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गई. इन झांकियों को पूरे शहर में घुमाया गया. इस दौरान शोभा यात्रा में शामिल लोगों ने अपने पारंपरिक शस्त्रों का भी प्रदर्शन किया. पूरे जुलूस में जय श्री राम के नारे लगते रहे.

ये भी पढ़ें: रामनवमी पर राममय हुआ रांची का मेन रोड, लाखों भक्त सड़क पर उतरकर जुलूस में हुए शामिल
बड़ा चौक-टावर चौक में दिया गया सम्मान: शहर में मुख्य कार्यक्रम बड़ा चौक और टावर चौक पर आयोजित किया हुआ. यहां पर विभिन्न समितियों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यहां अखाड़ा कमिटियों और झांकी निकलनेवाले समितियों को सम्मानित किया गया.

मुस्लिम समाज के लोग जुटे थे सेवा में: रामनवमी पर आपसी सौहार्द का भी माहौल देखने को मिला. मौलाना आजाद चौक पर गिरिडीह एकता मंच द्वारा लोगों के पानी और शर्बत की व्यवस्था की गई थी. कुछ इसी तरह की व्यवस्था पचम्बा समेत कई इलाकों में मुस्लिम समाज के द्वारा की गई थी.

विधायक के साथ डीसी-एसपी थे मौजूद: शहरी इलाके में शांतिपूर्ण तरीके से राम नवमी संपन्न कराने के लिए गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार के अलावा डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणू के साथ अधिकारी डटे रहे. इसके अलावा जगह जगह जवानों को तैनात किया गया था. पूरे पर्व के दौरान किसी भी तरह की हिंसा नहीं हुई, इससे पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

Last Updated : Mar 30, 2023, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.