गिरिडीहः लॉकडाउन के दौरान लोगों को अनाज मिले इस पर गिरिडीह जिला प्रशासन पूरी तरह चौकस है. सरकारी राशन के डीलरों पर पैनी नजर रखी जा रही. अनाज वितरण नहीं करने या वितरण में गड़बड़ी करने पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
शुक्रवार को राशन का अनाज नहीं बांटने की शिकायत मिलने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जांच ,की जिसके बाद संबंधित डीलर को निलंबित कर दिया गया. जिस डीलर को निलंबित किया गया है वह सदर प्रखंड के परातडीह का रहने वाला मो. सलीम है.
दरअसल डीएसओ सुदेश कुमार को यह शिकायत मिली थी कि डीलर मो. सलीम की ओर से राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है. इस शिकायत पर वे परातडीह पहुंचे. यहां पर मामले की जांच की और सलीम के निबंधन को निलंबित कर दिया. डीएसओ ने बताया कि अभी यहां के लाभुक फारूक नामक डीलर से अनाज ले सकेंगे.
अन्य शिकायतों पर भी नजर
डीएसओ ने कहा कि इसके अलावा अनाज वितरण को लेकर अन्य शिकायतों पर भी नजर रखी जा रही है. हर जगह राशन पहुंचाया जा रहा है. कहीं कुछ कमी रह गयी है तो उसकी भी समीक्षा की जा रही है. अनाज वितरण में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.