ETV Bharat / state

छह दिनों से लापता युवक का शव खंडोली डैम से बरामद, बेंगाबाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी - गिरिडीह न्यूज

पचम्बा क्षेत्र का युवक छह दिनों से लापता था. अचानक शुक्रवार को उसका शव खंडोली डैम में पाया गया. स्थानीय लोगों ने शव को देखकर मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

Dead Body Of Youth Found In Khandoli Dam Giridih
Crowd Outside The Hospital
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 5:47 PM IST

गांडेय, गिरीडीह: जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित खंडोली डैम में शुक्रवार को युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने शव को देखकर मामले की सूचना बेंगाबाद पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डैम से निकलवाया. शव की पहचान पचम्बा थाना क्षेत्र के बोडो निवासी 21 वर्षीय जसीम अंसारी के रूप में की गई है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी डैम के पास पहुंचे. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने घटना को लेकर पुलिस से जांच की मांग की है.

ये भी पढे़ं-ओमान से 25 दिनों बाद गांव आया प्रवासी मजदूर का शव, परिजनों के चित्कार से गमगीन हुआ माहौल

21 जनवरी से लापता था युवक: मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार बोडो निवासी वसीम अंसारी का 21 वर्षीय पुत्र जसीम अंसारी 21 जनवरी से लापता था. 21 जनवरी की रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन चिंतित थे और उसकी खोजबीन कर रहे थे. परिजनों ने काफी प्रयास किया था, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका था. इसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पचम्बा पुलिस को दी थी. परिजनों ने पुलिस से युवक के खोजबीन की गुहार लगाई थी. पुलिस भी लापता युवक की खोजबीन में जुटी थी, लेकिन सुराग नहीं मिल रहा था.

24 जनवरी को डैम के किनारे मिला था युवक का जैकेटः इसी दौरान घटना के तीन दिन बाद 24 जनवरी को लापता युवक का जैकेट खंडोली डैम के पास पाया गया था. जैकेट मिलने के बाद गोताखोरों की मदद से युवक को डैम में तलाशा गया था, लेकिन गोताखोर उस ढूंढने में विफल रहे थे. युवक का कुछ पता नहीं चल सका था.

परिजनों ने घटना की जांच की मांग कीः शुक्रवार की सुबह खंडोली डैम में शव मिलने के बाद पुलिस और परिजन मामले की सूचना दी गई थी. शव मिलने के बाद घटना को लेकर कई तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं. युवक डैम में कैसे डूबा, इस बात को लेकर परिजन तरह-तरह की आशंका जता रहे हैं. हालांकि परिजनों द्वारा अभी तक किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया गया है. परिजन का कहना है कि युवक 21 जनवरी की सुबह घर से निकला था. अब वह अकेले खंडोली आया था या कोई अन्य उसके साथ थे. इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है. परिजनों ने पुलिस प्रशासन से घटना की जांच की मांग की है.

गांडेय, गिरीडीह: जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित खंडोली डैम में शुक्रवार को युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने शव को देखकर मामले की सूचना बेंगाबाद पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डैम से निकलवाया. शव की पहचान पचम्बा थाना क्षेत्र के बोडो निवासी 21 वर्षीय जसीम अंसारी के रूप में की गई है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी डैम के पास पहुंचे. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने घटना को लेकर पुलिस से जांच की मांग की है.

ये भी पढे़ं-ओमान से 25 दिनों बाद गांव आया प्रवासी मजदूर का शव, परिजनों के चित्कार से गमगीन हुआ माहौल

21 जनवरी से लापता था युवक: मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार बोडो निवासी वसीम अंसारी का 21 वर्षीय पुत्र जसीम अंसारी 21 जनवरी से लापता था. 21 जनवरी की रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन चिंतित थे और उसकी खोजबीन कर रहे थे. परिजनों ने काफी प्रयास किया था, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका था. इसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पचम्बा पुलिस को दी थी. परिजनों ने पुलिस से युवक के खोजबीन की गुहार लगाई थी. पुलिस भी लापता युवक की खोजबीन में जुटी थी, लेकिन सुराग नहीं मिल रहा था.

24 जनवरी को डैम के किनारे मिला था युवक का जैकेटः इसी दौरान घटना के तीन दिन बाद 24 जनवरी को लापता युवक का जैकेट खंडोली डैम के पास पाया गया था. जैकेट मिलने के बाद गोताखोरों की मदद से युवक को डैम में तलाशा गया था, लेकिन गोताखोर उस ढूंढने में विफल रहे थे. युवक का कुछ पता नहीं चल सका था.

परिजनों ने घटना की जांच की मांग कीः शुक्रवार की सुबह खंडोली डैम में शव मिलने के बाद पुलिस और परिजन मामले की सूचना दी गई थी. शव मिलने के बाद घटना को लेकर कई तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं. युवक डैम में कैसे डूबा, इस बात को लेकर परिजन तरह-तरह की आशंका जता रहे हैं. हालांकि परिजनों द्वारा अभी तक किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया गया है. परिजन का कहना है कि युवक 21 जनवरी की सुबह घर से निकला था. अब वह अकेले खंडोली आया था या कोई अन्य उसके साथ थे. इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है. परिजनों ने पुलिस प्रशासन से घटना की जांच की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.