गिरिडीहः जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में दो शव मिलने से सनसनी फैल गई है. पहला मामला जमुआ का है. यहां एक बच्चे की लाश कुआं में मिली है. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उसरी जलप्रपात (Giridih Usri Falls) के पास एक युवक का शव मिला है. पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ेंः गिरिडीह में फरार अपराधी के घर इश्तेहार चस्पा, सरेंडर ना करने पर घर की होगी कुर्की जब्ती
मंगलवार को जमुआ थाना क्षेत्र के कंदाजोर गांव में कुआं से मोती राय के 7 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार का शव बरामद मिला है. पीयूष सोमवार की शाम से लापता था. घटना की जानकारी मिलने के बाद जमुआ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. पीयूष के पिता ने थाना ने आवेदन देकर चतुर्भुज राय, कारू राय, जनार्दन राय समेत अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है. मोती ने पुलिस को बताया है कि जमीनी विवाद चचेरा भाई से चल रहा था. इस विवाद की वजह से गोतिया के लोग आए दिन जान मारने की धमकी दे रहा था.
उसरी जलप्रपात में समीप युवक का शव मिला है. घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने युवक की पहचान झरियागादी के रहने वाले विद्यानंद पांडेय के रूप में की है. मिली जानकारी के अनुसार विद्यानंद एक फैक्ट्री में काम करता था. सोमवार की दोपहर वह फैक्ट्री से निकला था. इन बीच मंगलवार को उसकी लाश जलप्रपात में मिली.
जलप्रपात घूमने आये सैलानियों के साथ साथ स्थानीय समिति के लोगों ने शव को देखा. शव की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और स्थानीय समिति के सदस्यों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला. स्थानीय समिति के सदस्य कौलेश्वर सोरेन ने बताया कि सोमवार की चार बजे समिति के सदस्य जा रहे थे, उस समय एक युवक बाइक से यहां पहुंचा था. दूसरे दिन उसकी लाश जलप्रपात में मिली है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.