गिरिडीह: शहर से सटे कमरशाली में एक नवजात बच्ची का शव मिला है (Body of newborn found in drain in Giridih). शव कमरशाली से गुजरे नाले में मिला है. नाले में लाश मिलने की खबर इलाके में फैली जिसके बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय वार्ड पार्षद रामचंद्र दास भी पहुंचे. वार्ड पार्षद ने मामले की जानकारी सिविल सर्जन व एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह को दी. सूचना के बाद पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह के अलावा सरकारी अस्पताल के कर्मी भी पहुंचे. बाद में शव को पुलिस अपने साथ ले गई.
ये भी पढ़ें- साहिबगंज में तालाब के किनारे मिला नवजात बच्चे का शव, पुलिस ने शुरू की जांच
शव के साथ फेंका था दस्ताना: नाले में मिली मृत नवजात बच्ची के नाभी में गर्भनाला लगा हुआ था. जबकि पास में ही चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा पहने जानेवाला दस्ताना भी फेंका हुआ था. शव की जांच चैताडीह सरकारी अस्पताल में काम करनेवाली कर्मियों से भी कराया गया. यहां कर्मियों ने साफ कहा कि सरकारी अस्पताल में जन्म लेनेवाले बच्चों के पैर में मुहर लगायी जाती है. जिस बच्ची का शव मिला है उसके पर मुहर नहीं है ऐसे में बच्ची का जन्म सरकारी अस्पताल में नहीं हुआ था.
लगातार मिल रही है लाश, गंभीरता से हो जांच: इधर वार्ड पार्षद रामचंद्र दास ने कहा कि इस क्षेत्र में हाल के कुछ महीने के अंदर तीन नवजात का लाश मिल चुका है. ऐसे में इस मामले की जांच होनी चाहिए. साथ ही साथ इस क्षेत्र में अवस्थित नर्सिंग होम की भी जांच होनी चाहिए. रामचंद्र ने कहा कि कुछेक सहिया की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए.