गिरिडीहः निमियघाट थाना क्षेत्र के लालबाजार गांव के पास जीटी रोड के किनारे मंगलवार की सुबह एक युवक का शव मिला है. स्थानीय लोग सड़क से जा रहे थे, तभी शव पर नजर पड़ी. इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि, शव की पहचान अब तक नहीं हुई है.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीहः रेल पटरी पर मिला अधेड़ का शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस
मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष है और दोनों हाथ जूते के फीते से बंधा हुआ मिला है. इसके साथ ही शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट के निशान भी हैं. पुलिस ने बताया कि मृतक के पैर में होली के रंग लगे हैं. इसके साथ ही हाथ में मौली धागा भी बंधा है. शव को देखने से लगता है कि हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया है. पुलिस ने बताया कि कागजी प्रकिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. इसके साथ ही अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी गई है. हालांकि अबतक मृतक की पहचान नहीं हुई है.