ETV Bharat / state

गिरिडीह डीसी ने बगोदर का किया दौरा, हाट- बाजार को स्टेडियम में शिफ्ट कराया

गिरिडीह में कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है. इस कड़ी में डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बगोदर का दौरा कर हालात का जायजा लिया और बगोदर बाजार के फुटपाथ दुकानों को बगोदर स्टेडियम में शिफ्ट करने का आदेश दिया. इस पर दुकानों को शिफ्ट करा दिया गया.

giridih
डीसी ने बगोदर का किया दौरा
author img

By

Published : May 19, 2021, 8:09 AM IST

गिरिडीह: जिले में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. इसके नियंत्रण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर एहतियात भी बरती जा रही है. साथ ही सरकार के गाइडलाइंस को धरातल पर लागू करने की भी कवायद तेज कर दी गई है. मंगलवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बगोदर का दौरा कर प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इसके अलावा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए बगोदर बाजार के फुटपाथ दुकानों को बगोदर स्टेडियम में शिफ्ट कराया गया.

ये भी पढ़े- माहौल खराब करने वालों पर सख्ती, आठ के खिलाफ मुकदमा चलाने की तैयारी

डीसी ने अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

डीसी राहुल कुमार सिन्हा मंगलवार को बगोदर पहुंचे. उन्होंने बगोदर सीएचसी की विधि- व्यवस्था का जायजा लिया और चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बीपी सिंह को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया. ग्रामीण इलाकों में आयोजित होने वाले एंटीजन कोरोना टेस्ट की तैयारी को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. वहीं दूसरी ओर गिरिडीह- हजारीबाग बॉर्डर के बगोदर अंतर्गत हरिहरधाम के पास प्रशासन के लगाए गए चेकनाका का भी डीसी ने जायजा लिया और कई वाहनों की चेकिंग कराई.

दुकानों को स्टेडियम में किया गया शिफ्ट

सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने के लिए हाट- बाजार में भीड़ न जुटे इसे देखते हुए बगोदर के फुटपाथ दुकानदारों को बगोदर स्टेडियम में शिफ्ट करा दिया. फल, सब्जी, मांस, मछली आदि की दुकानें वहां शिफ्ट हो गईं हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए एहतियात की जरूरत है. इसी के मद्देनजर बगोदर बाजार के फुटपाथ दुकानदारों को फिलहाल स्टेडियम में शिफ्ट कराया गया है. क्योंकि स्टेडियम में दुकान लगने से दुकानदारों और खरीदारों के बीच सोशल डिस्टेंस काफी हद तक बनाया जा सकता है.

गिरिडीह: जिले में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. इसके नियंत्रण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर एहतियात भी बरती जा रही है. साथ ही सरकार के गाइडलाइंस को धरातल पर लागू करने की भी कवायद तेज कर दी गई है. मंगलवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बगोदर का दौरा कर प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इसके अलावा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए बगोदर बाजार के फुटपाथ दुकानों को बगोदर स्टेडियम में शिफ्ट कराया गया.

ये भी पढ़े- माहौल खराब करने वालों पर सख्ती, आठ के खिलाफ मुकदमा चलाने की तैयारी

डीसी ने अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

डीसी राहुल कुमार सिन्हा मंगलवार को बगोदर पहुंचे. उन्होंने बगोदर सीएचसी की विधि- व्यवस्था का जायजा लिया और चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बीपी सिंह को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया. ग्रामीण इलाकों में आयोजित होने वाले एंटीजन कोरोना टेस्ट की तैयारी को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. वहीं दूसरी ओर गिरिडीह- हजारीबाग बॉर्डर के बगोदर अंतर्गत हरिहरधाम के पास प्रशासन के लगाए गए चेकनाका का भी डीसी ने जायजा लिया और कई वाहनों की चेकिंग कराई.

दुकानों को स्टेडियम में किया गया शिफ्ट

सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने के लिए हाट- बाजार में भीड़ न जुटे इसे देखते हुए बगोदर के फुटपाथ दुकानदारों को बगोदर स्टेडियम में शिफ्ट करा दिया. फल, सब्जी, मांस, मछली आदि की दुकानें वहां शिफ्ट हो गईं हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए एहतियात की जरूरत है. इसी के मद्देनजर बगोदर बाजार के फुटपाथ दुकानदारों को फिलहाल स्टेडियम में शिफ्ट कराया गया है. क्योंकि स्टेडियम में दुकान लगने से दुकानदारों और खरीदारों के बीच सोशल डिस्टेंस काफी हद तक बनाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.