गिरिडीहः लगातार साइबर क्राइम को देखते हुए आगामी 25 अगस्त को नगर भवन में कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें केस के अनुसंधानकर्ता, जूडिशियल मेंबर और विक्टिम अपने-अपने अनुभवों को साझा करेंगे और जनता को इससे बचने के उपाय बताएंगे.
प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश ने आयोजित की प्रेसवार्ता
उक्त आशय की जानकारी प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य ने प्रेसवार्ता आयोजित करते हुए बताया कि साइबर क्राइम एक ऐसा क्राईम है जिसमें अपराधी सामने नहीं आता है. वह एक बंद कमरे में बैठ कर इस काम को अंजाम देता है. सेमिनार में इससे बचने के उपाय बताए जायेंगे. साथ ही लोगों को यह बताया जायेगा कि वह अपने बैंक खाता को किस तरह सुरक्षित रखें. किसी भी व्यक्ति को फोन पर अपने अकाउंट की जानकारी ना दें.
ये भी पढ़ें- मंदी को थामने के लिए वित्त मंत्री ने किए कई ऐलान, अर्थव्यवस्था को मिलेगी राहत
उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में रांची डायरेक्टर जूडिशयल अकादमी से अनंत विजय सिंह और आईजी आईटी सेल नवीन कुमार सिंह के अलावा गिरिडीह एसपी सुरेंद्र कुमार झा, तमाम जूडिशयल मैंबर कर्मचारी मौजूद रहेंगे.
बता दें कि यह कार्यशाला 25 अगस्त को 11 बजे से तीन बजे तक होगी, जिसमें लोगों को साइबर क्राइम से जुड़ी जानकारी दी जाएगी. वहीं, अदालत में 303 केस साइबर क्राइम के लिए रजिस्टर्ड हुए हैं जिसमें से 178 केस की सुनवाई की जा रही है.