गिरिडीह: आपके मोबाइल पर काॅल आता है और उधर से आवाज आती है कि बैंक अधिकारी बोल रहा हूं, तो सावधान हो जाइए. अगर आप सावधान नहीं हुए और बातचीत करते रहें, तो आपके बैंक एकाउंट से पैसे निकल जाएंगे. ऐसा ही वाक्या गिरिडीह जिले के बगोदर इलाके में देखने को मिला है.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह में अपराध की योजना बनाते 4 अपराधी गिरफ्तार, हथियार समेत कई सामान बरामद
गिरिडीह जिले के बगोदर इलाके के रहने वाली गीता देवी के मोबाइल पर साइबर अपराधियों ने बैंक अधिकारी बनकर काॅल किया और एकाउंट से संबंधित जानकारी मांगी. बैंक अधिकारी के झांसे में आकर गीता ने सारी जानकारी दें दी. इसी दौरान एटीएम के चार अंकों वाली पीन नंबर भी दें दी, जिससे तत्काल एकाउंट से करीब 48 हजार रुपये निकाल लिया गया.
15 दिनों में हुई दो घटनाएं
गौरतलब है कि बगोदर इलाके में कोई पहली घटना नहीं है. करीब 15 दिनों पहले बगोदर के पोखरिया पंचायत के मंढला निवासी सह बाइक गैरेज के मिस्त्री भागीरथ प्रसाद महतो के साथ भी हुआ. बैंक अधिकारी यानी साइबर अपरकाधी भागीरथ से संपर्क किया और बैंक खाते में जमा पैसे में से चार हजार का आरडी कर दिया. दूसरी बार भी साइबर अपराधी ने काॅल कर ओटीपी नंबर मांगा और झांसे में आकर दे भी दिया. ओटीपी नंबर देते ही बैंक एकाउंट से 81 सौ रुपये निकाल लिए.