गिरिडीह: ग्राहक बन कर दो चोरों ने एक मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. हालांकि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना कैद हो गई, जिससे दुकानदार को चोरी का पता चल पाया. सभ्य व्यक्ति बन दुकान गए चोरों ने मोबाइल दुकान से एक कीमती मोबाइल को चुरा लिया है. घटना शहर के बोडो स्थित के एक मोबाइल दुकान की है. चोरी का पता चलने के बाद दुकानदार ने पचम्बा थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई है.
सीसीटीवी में कैद हुई घटनाघटना पचम्बा थाना क्षेत्र के कन्हैया इंफोटेक एमआई स्टोर की है. इस दुकान में मंगलवार की शाम दो व्यक्ति सभ्य रूप धारण कर कंधे पर बैग लटका कर पहुंचते हैं और दुकानदार से मोबाइल दिखाने बोलते हैं. दुकानदार उन्हें मोबाइल दिखाने लगा. इसी दौरान एक व्यक्ति ने दुकानदार को बातों में उलझाए रखा और काउंटर से अलग-अलग मोबाइल दिखाने को बोला. मोबाइल दिखाने के क्रम में दुकानदार के पीछे मुड़ते ही एक व्यक्ति ने चुपके से एक महंगा सेट चुपके से उठाकर बैग में डाल दिया. इसके बाद दोनों ने एक दूसरा मोबाइल देखा और उसके लिए पांच सौ रुपये एडवांस देकर थोड़ी देर में आने की बात कह कर दुकान से चंपत हो गए. चोरी की घटना दुकानदार को तुरंत समझ में नहीं आई. एक दिन बाद जब दुकानदार को मोबाइल चोरी होने का संदेह हुआ तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसके बाद चोरों की कारस्तानी सीसीटीवी में कैद पाई गई. दुकानदार ने बताया कि चोरी की गई मोबाइल की कीमत पचास हजार रुपये है.
इसे भी पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का हेमंत सरकार पर हमला, कहा-सरकार फैला रही भ्रष्टाचार की महामारी
थाने में की शिकायत
घटना का पता चलने के बाद दुकान के संचालक कन्हैया अग्रवाल ने पचम्बा थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पचम्बा पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है.