गिरिडीह: जिले के बगोदर में विजयादशमी के मौके पर रात में रावण का पुतला दहन किया गया. इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. निर्धारित समय से दो घंटे लेट से पुतला दहन होने के बावजूद ग्रामीणों की भीड़ डटी रही.
ये भी पढ़ें: Ravan Dahan 2023: खूंटी के महादेव मंडा में रावण दहन, केंद्रीय मंत्री ने बाण चलाकर किया वध!
बगोदर स्थित खेल स्टेडियम में पुतला दहन किया गया. यहां तीस फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया था. तैलिक वैश्य साहू समाज के द्वारा आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में कोडरमा की पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं.
जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में गिरिडीह जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, प्रमुख आशा राज, जिप सदस्यों में दुर्गेश कुमार, रीता देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष सरवर खान, मुखिया संघ की अध्यक्ष सरिता साव, मुखिया प्रमिला देवी, साहू समाज के अध्यक्ष राजू साव, सचिव सुभाष साव, प्रकाश उर्फ गुड्डू, राजेश साहू, दिलीप साहू, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे. अतिथियों को अंगवस्त्र देकर स्वागत भी किया गया.
इधर कार्यक्रम को लेकर खेल स्टेडियम दुधिया रोशनी से जगमग था. व्यवसाई इंदर प्रसाद साहू ने पुतला पर जैसे ही तीर चलाया, आतिशबाजी के साथ पुतला जलने लगा. इस मौके पर यहां जमकर आतिशबाजी की गई. मौके पर डीजे की धुन पर युवाओं ने जमकर डांस किया. इधर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बगोदर पुलिस तैनात थी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
रावण दहन को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा गया. कार्यक्रम के निर्धारित समय से दो घंटे बाद शुरू होने के बावजूद लोग डटे रहे और इस क्षण का भरपूर आनंद उठाया. वहीं युवाओं ने जमकर डांस किया.