गिरिडीह: जिले के सरिया थाना क्षेत्र के बागोडीह मोड़ के पास बंटी साव और योगेंद्र साव के घर रविवार की आधी रात 7 नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया. इस लूट की घटना में अपराधी 2 लाख 15 हजार रूपए नगद, 5 लाख के कपड़े और 4 लाख के सोना-चांदी के आभूषण ले उड़े हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में खौफ का माहौल है.
ये भी पढ़ें: चतरा: मिलीभगत से हो रही अवैध कटाई, कटते जंगल पर वन विभाग बेपरवाह
धमकी देकर भागे अपराधी
वारदात को अंजाम उस वक्त दिया गया जब सभी घरवाले सो रहे थे. इस दौरान आए 7 नकाबपोश अपराधियों ने घर के लोगों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की, तो वहीं घर की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया. वहीं 8 वर्षीय एक बच्ची को कब्जे में लेकर भाग जाने की धमकी देकर घरवालों से दुकान की चाभी ले ली और दुकान से लाखों के कपड़े लूट लिए. घटना के बाद अपराधी घरवालों को यह धमकी भी देकर गए हैं कि अगर उन्होंने किसी अपराधी को पहचानने की बात बताई तो वे बड़ी घटना को अंजाम देंगे. पीड़ित घरवालों ने बताया कि सूचना देने के लगभग 1 घंटे बाद पुलिस आई लेकिन तब तक अपराधी भाग चुके थे. हालांकि पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर कई जगह छापेमारी की है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है.