गांडेय, गिरिडीहः पुलिस ने पशु लदे तीन पिकअप वैन को जब्त कर लिया. तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए पिकअप वैन में अन्य पशुओं के साथ दुधारू पशुओं और बछड़े को साथ में लोड कर ले जा रहे थे. पुलिस ने जांच के दौरान तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 18 पशुओं और चार बछड़े को वाहन समेत जब्त कर लिया है. वहीं मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. यह पूरी कार्रवाई गिरिडीह की बेंगाबाद पुलिस ने एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर की है.
ये भी पढ़ें-Cattle Smuggling in Giridih: मवेशी तस्करों की चाल पुलिस कर रही नाकाम, 338 पशु मुक्त, 36 आरोपी गए जेल
बेंगाबाद चतरो पथ पर जांच के दौरान जब्त किए गए मवेशीः दरअसल, गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा को सूचना मिली थी कि बेंगाबाद-चतरो पथ पर तस्करी के लिए पशुओं को पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है. जिसपर एसपी ने सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. जिसके बाद बेंगाबाद थाना प्रभारी विकास पासवान के नेतृत्व में बेंगाबाद-चतरो पथ पर छोटकी खरगडीहा के पास जांच के लिए तीन पिकअप वैन को रोका. वाहनों की तलाशी तीनों पिकअप वैन पर 18 गाय और 4 बछड़े पाए गए. जिनमें कुछ दुधारू पशु भी थे, जबकि कई अन्य पशु भी गाड़ियों पर लदे थे. पुलिस टीम ने सभी पशुओं को वाहन समेत जब्त कर थाना ले गई है. जहां से पशुओं को पचम्बा स्थित गोशाला भेज दिया गया. बताया गया कि पशुओं को बिहार के बक्सर जिला के चौसा से पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था.
वाहन के चालक और खलासी भाग खड़े हुएः वहीं पुलिस की कार्रवाई के दौरान वाहनों के चालक और उपचालक भाग खड़े हुए. थाना प्रभारी विकास पासवान ने कहा कि मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. मामले को लेकर हिरासत में लिए गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.