गिरिडीह: नक्सलियों के गढ़ में साइबर अपराधी ठगी का काम कर रहे थे, लेकिन इसकी भनक गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को लग गई. सूचना मिलते ही साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में छापेमारी की गई और नौ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 55 मोबाइल, 36 सिमकार्ड, एक एटीएम कार्ड, दो पासबुक, तीन आईपैड, एक लैपटॉप, तीन पावर बैंक और चार बाइक बरामद की गई है. पुलिस का दावा है कि इस बार की गिरफ्तारी में बरामद गैजेट्स की कीमत लगभग 15 लाख है. इस सफलता की जानकारी गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी.
ऐसे धराए साइबर अपराधीः एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के जंगल में साइबर अपराधियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. सूचना पर क्षेत्र की घेराबंदी की गई और भेलवाघाटी के तिलकडीह निवासी मनीष कुमार मंडल, बेंगाबाद थाना इलाके के विकास मंडल, सोनबाद निवासी सागर तुरी, भेलवाघाटी थाना इलाके के गोपालपुर निवासी सगीर अंसारी, लखनपुर निवासी इनामुल हक, सयुम अंसारी, गांडेय के आहरडीह निवासी मो एजाज अंसारी, देवघर जिला के बुढ़ई थाना इलाके के कुम्हरगड़िया निवासी अजरुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया गया.
आरोपियों ने कबूला जुर्मः एसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर ठगों ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर ठग गूगल पर फर्जी कुरियर सर्विस का पेज बनाकर डाल देते थे. जब लोग कुरियर सर्विस या अपने ऑर्डर को ट्रैक करने के लिए गूगल में सर्च करते हैं तो सर्च इंजन के माध्यम से लोग इसके पेज को टच कर देते थे. इसके बाद साइबर अपराधी लोगों को फोन कर उन्हें झांसा में लेते थे और ठगी करते थे. इसके अलावा मातृत्व लाभ समेत अन्य तरीके से ठगी की जाती थी.
टीम में शामिल पुलिस कर्मियों को मिलेगा रिवार्डः एसपी ने बताया कि साइबर अपराधियों को पकड़ने में अहम योगदान डीएसपी संदीप सुमन, प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश प्रसाद, प्रशिक्षु डीएसपी नीलम कुजूर, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अजय कुमार, एसआई रौशन कुमार, सरोज कुमार मंडल, एएसआई संजय मुखियार, आरक्षी साकेत वर्मा, सौरभ सुमन, जितेंद्र नाथ महतो का रहा है. बेहतर कार्य करनेवाले पुलिस कर्मियों और पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
पुलिस की सख्ती के बाद गिरिडीह छोड़कर भाग रहे हैं साइबर अपराधी, एसपी ने कहा- कोई नहीं बचेगा