गिरिडीहः सावन मास की अंतिम सोमवारी को लेकर शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. जहां एक तरफ शिव भक्त महादेव की भक्ति आराधना में लगे रहे. वहीं दूसरी तरफ गिरिडीह के झारखंड धाम मंदिर में शिव भक्तों के साथ छिनतई और मारपीट का मामला सामने आया है.
इसे भी पढ़ें- Giridih Crime News: पतंजलि का प्रचारक बनकर घर में दाखिल हुए उच्चके, जेवरात की सफाई के बहाने सोना पर कर दिया हाथ साफ
मारपीट और छिनतई का आरोप मंदिर में मौजूद गेरुआ वस्त्र पहने व्यक्ति पर लगाया गया है. महिला के गले से सोने की चेन काटने और विरोध करने पर उनके परिजनों के साथ मारपीट करने का भी आरोप है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. पीड़ित परिवार के द्वारा इस संबंध में हीरोडीह थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है.
बगोदर की रहने वाली वीणा देवी अपने परिवार वालों के साथ झारखंड धाम मंदिर पूजा करने गयी थी. मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश करने के बाद गेरुआ वस्त्र पहने एक व्यक्ति ने खुद को पुजारी बताते हुए दूसरी तरफ से जलार्पण करने की बात कहकर अपनी तरफ बुलाया. इसी दौरान उस व्यक्ति ने कैंची नुमा औजार से महिला के गले से सोने की चेन काट ली. इस घटना को पीड़ित की पुत्री ने देखा और शोर मचाने लगी तभी वह व्यक्ति पीड़ित की पुत्री के पास गया और उसके गले से भी चेन खींच ली.
शोर सुनने के बाद पीड़िता का पुत्र दीपक जायसवाल वहां पहुंचा और बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया. इसी दौरान बदमाश के अन्य साथी 15-20 की संख्या में वहां पहुंचे और उनलोगों के साथ मारपीट करने लगे. पीड़िता ने बताया कि बदमाशों ने मारपीट के दौरान उनके बेटे के गले से भी लॉकेट खींच लिया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि इस घटना का वीडियो उनके बच्चे ने मोबाइल में बनाया तो आरोपियों ने 11 वर्षीय बच्चे के साथ भी मारपीट की. बताया गया कि इसके अलावा धनवार की रहने वाली एक महिला रूबी देवी के गले से भी चेन की चोरी मंदिर परिसर से कर ली गई है. इस घटना के बाद मंदिर परिसर में कुछ देर तक खूब हंगामा हुआ. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने हीरोडीह थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
क्या कहते हैं डीएसपीः इस घटना को लेकर डीएसपी मुकेश महतो ने कहा कि सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी. हालांकि भीड़ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए अलग अलग थानों से पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती एवं मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था. इसके बावजूद मंदिर परिसर में इस प्रकार की घटना घटी है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच पड़ताल के लिए मंदिर में लगा सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. वहीं लोगों द्वारा जो फोटोग्राफ उपलब्ध कराया गया है उसकी पहचान की जा रही है. कहा कि पुलिस टीम हर बिंदु पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है. दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सवालों के घेरे में मंदिर की सुरक्षाः इस घटना के बाद मंदिर परिसर की सुरक्षा सवालों के घेरे में हैं. सवाल प्रशासन के साथ साथ मंदिर प्रबंधन से भी है. आखिर महिला ने जिस तरह की बात बतायी है और जैसा कहा है कि पूजा के दौरान खुद को पुजारी कहने वाले और पुजारी की भेष वाले ने इस घटना को अंजाम दिया है तो कई तरह का सवाल उठना लाजमी है. लोगों का कहना है कि ऐसे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. जिसने छिनतई की है वह अगर उचक्का था तो मंदिर परिसर में दाखिल कैसे हुआ. फिर जब चेन स्नेचिंग हो गई तो पीटनेवाले कौन थे.