ETV Bharat / state

गिरिडीह में लूटपाट और साइबर अपराध के तीन अपराधी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

गिरिडीह पुलिस ने लूटकांड के एक आरोपी समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा की गई है. शनिवार को सदर एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दी. जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया.

robbery in giridih
robbery in giridih
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 10:37 PM IST

अनिल कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ

गिरिडीह: जिले में लूटकांड में शामिल एक अपराधी और साइबर अपराध में संलिप्त दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ताराटांड़ और अहलियापुर थाना पुलिस की टीम ने अपराधियों के खिलाफ ये कार्रवाई की है. शनिवार को गिरफ्तार तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया. इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने दी.

यह भी पढ़ें: Crime News Giridih: शिकंजे में साइबर फ्रॉड, 8 एप्पल फोन समेत दर्जनों मोबाइल बरामद

एसडीपीओ ने बताया कि 04 अगस्त की रात जिला के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बड़कीटांड जंगल में गिरिडीह-टुंडी-धनबाद मार्ग पर छह-सात अज्ञात अपराधियों ने रास्ता रोक कर तीन-चार पहिया वाहन और एक मोटरसाइकिल सवार से लूटपाट की थी. घटना के बाद 05 अगस्त को मामले को लेकर ताराटांड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसके बाद से पुलिस लुटेरों की तलाश में छापेमारी कर रही थी.

इसी क्रम में 11 अगस्त को एक लूटपाट में शामिल एक अपराधी लालचंद हंसदा पिता पूरन हांसदा ग्राम जाताखूंटी, मनियाडीह जिला धनबाद को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी के पास से लूट के सामान के साथ 1400 रुपये नगद बरामद किया गया है. पुलिस टीम अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

साइबर अपराध में शामिल दो शातिर गिरफ्तार: वहीं जिले की अहलियापुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के घसको से साइबर फ्रॉड कर रहे दो शातिरों को रंगे हाथों दबोचने में सफलता पाई है. पकड़े गए अपराधियों में राजेंद्र कुमार मंडल और बलराम कुमार मंडल शामिल हैं. दोनों के विरुद्ध अहलियापुर थाना में कांड संख्या 47/2023 के तहत केस दर्ज किया गया है. दोनों के पास से पुलिस ने 4 आईफोन, 8 एंड्राइड मोबाइल और 19,500 रुपए नगद बरामद किया गया है.

एसडीपीओ ने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल की अगुवाई में छापेमारी की गई. इस क्रम में घोसको निवासी नागेश्वर मंडल के घर में बैठकर ठगी कर रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि साइबर अपराध के विरुद्ध पुलिस टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. बीते एक सप्ताह के अंदर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर साइबर अपराध में शामिल सात अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

अनिल कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ

गिरिडीह: जिले में लूटकांड में शामिल एक अपराधी और साइबर अपराध में संलिप्त दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ताराटांड़ और अहलियापुर थाना पुलिस की टीम ने अपराधियों के खिलाफ ये कार्रवाई की है. शनिवार को गिरफ्तार तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया. इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने दी.

यह भी पढ़ें: Crime News Giridih: शिकंजे में साइबर फ्रॉड, 8 एप्पल फोन समेत दर्जनों मोबाइल बरामद

एसडीपीओ ने बताया कि 04 अगस्त की रात जिला के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बड़कीटांड जंगल में गिरिडीह-टुंडी-धनबाद मार्ग पर छह-सात अज्ञात अपराधियों ने रास्ता रोक कर तीन-चार पहिया वाहन और एक मोटरसाइकिल सवार से लूटपाट की थी. घटना के बाद 05 अगस्त को मामले को लेकर ताराटांड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसके बाद से पुलिस लुटेरों की तलाश में छापेमारी कर रही थी.

इसी क्रम में 11 अगस्त को एक लूटपाट में शामिल एक अपराधी लालचंद हंसदा पिता पूरन हांसदा ग्राम जाताखूंटी, मनियाडीह जिला धनबाद को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी के पास से लूट के सामान के साथ 1400 रुपये नगद बरामद किया गया है. पुलिस टीम अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

साइबर अपराध में शामिल दो शातिर गिरफ्तार: वहीं जिले की अहलियापुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के घसको से साइबर फ्रॉड कर रहे दो शातिरों को रंगे हाथों दबोचने में सफलता पाई है. पकड़े गए अपराधियों में राजेंद्र कुमार मंडल और बलराम कुमार मंडल शामिल हैं. दोनों के विरुद्ध अहलियापुर थाना में कांड संख्या 47/2023 के तहत केस दर्ज किया गया है. दोनों के पास से पुलिस ने 4 आईफोन, 8 एंड्राइड मोबाइल और 19,500 रुपए नगद बरामद किया गया है.

एसडीपीओ ने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल की अगुवाई में छापेमारी की गई. इस क्रम में घोसको निवासी नागेश्वर मंडल के घर में बैठकर ठगी कर रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि साइबर अपराध के विरुद्ध पुलिस टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. बीते एक सप्ताह के अंदर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर साइबर अपराध में शामिल सात अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.