गिरिडीह: गिरिडीह जिले के सरिया अनुमंडल क्षेत्र में अवैध कोयला के कारोबार का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. डंप कर रखे गए डेढ़ सौ बोरी अवैध कोयला को गिरिडीह पुलिस ने जब्त किया है. जब्त कोयला को थाना परिसर में लाकर रखा गया है. सरिया पुलिस ने यह कार्रवाई सरिया थाना क्षेत्र के बाघानल में की है.
मौके से किसी की नहीं हुई गिरफ्तारीः दरअसल, पुलिस को सरिया के बाघानल में तस्करों के द्वारा अवैध कोयला डंप कर रखने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसपर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. हालांकि मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस के पहुंचने से पहले ही कोयला के अवैध धंधेबाज भाग खड़े हुए. कोई भी कोयला पर अपना दावा करने के लिए नहीं पहुंचा. जिसके बाद पुलिस ने अवैध कोयला को जब्त कर लिया.
डंप कोयला को दूसरे इलाके में भेजने की थी तैयारीः पुलिस ने कहा कि डंप कर कोयला को चार पहिया वाहन से दूसरे क्षेत्र में भेजने की तैयारी चल रही थी. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर कोयला तस्कर अवैध कोयला को कहां भेजने वाले थे और कोयला के अवैध कारोबार में कौन-कौन लोग शामिल हैं.
बोकारो के बंद खदानों से अवैध ढंग से कोयला की खरीदारी कर लाया जाता है सरियाः इधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बोकारो के बंद कोयला खदानों से कोयला की खरीदारी की जाती है. इसके बाद मोटरसाइकिल से कोयला की ढुलाई कर सरिया में डंप किया जाता है. इसके बाद कोयला के बड़े तस्कर कोयला की खरीदारी कर उसे ट्रक और पिकअप वैन में लोड कर बिहार ले जाकर बेचते हैं. बता दें कि जीटी रोड होकर भी अवैध कोयला की तस्करी धड़ल्ले से की जाती है. पुलिस द्वारा कई बार छापेमारी कर अवैध कोयला लदे ट्रकों को जब्त भी किया है.
ये भी पढ़ें-
चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अवैध कोयला खदान से निकाला गया बालक का शव, कोयला माफियाओं की तलाश तेज
गिरिडीह के खंडोली में 24 घंटे तैनात रहेगी पुलिस, जानिए इसके पीछे क्या है वजह