गिरिडीहः गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रशासन एकादश बनाम मीडिया एकादश के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. प्रशासन एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. डीसी राहुल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में उतरी प्रशासन की पूरी टीम निर्धारित 15 ओवर में 99 रन बनाकर आउट हो गई. मीडिया एकादश की टीम ने 13 ओवर में ही लक्ष्य को पूरा कर जीत हासिल कर लिया.
13 ओवर में ही किया लक्ष्य को हासिल
प्रशासन एकादश की तरफ से अमित कुमार ने 43 और सुधीर कुमार मंडल ने 19 रन बनाए. जबकि मीडिया इलेवन की ओर से बिनोद शर्मा और मृणाल सिन्हा ने 3-3 विकेट चटकाए. जवाबी पारी खेलने उतरी मीडिया एकादश की टीम ने 13 ओवर में ही लक्ष्य को पूरा कर लिया. मीडिया की तरफ से नील साहा ने 32, मृणाल सिन्हा ने 20, अजय सिंह ने 16 और निशांत कुमार ने 13 रन बनाए. मृणाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: गणतंत्र दिवस की धूम, जगह-जगह फहराया तिरंगा
मौके पर मौजूद लोग
मैच में डीसी के अलावा एसी विल्सन भेंगरा, डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार, प्रशिक्षु आईएएस सैयद रियाज अहमद, बीडीओ सुदेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी अशोक कुमार, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे. मीडिया एकादश से जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा, अरविंद कुमार, इमरान आलम, जगजीत सिंह बग्गा, बिनोद शर्मा, लालू मिलन, अजय सिंह, मृणाल सिन्हा, विकास सिंह, निशांत कुमार, नरेश गोस्वामी, श्याम कुमार, नफीस अजहर, नयन पटेल, संतोष तिवारी, निल कुमार समेत कई पत्रकार साथी उपस्थित थे.