गिरिडीहः जिले के बगोदर प्रखंड मुख्यालय के सरिया रोड स्थित भाकपा माले कार्यालय परिसर सहित बगोदर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में भाकपा माले के द्वारा प्रवासी मजदूरों के हितों को लेकर आज से दो दिवसीय धरना, प्रदर्शन और भूख हड़ताल शुरू हुआ. इस आंदोलन में बैठे पार्टी के लोगों के द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन किया जा रहा है.
इसे भी पढे़ं:- झारखंड में 32 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, 2 की मौत, देश में 1,992 मरीज हुए स्वस्थ
क्या है आरोप
आंदोलनकारियों का आरोप है कि लॉकडाउन टू लागू होने के बावजूद विभिन्न महानगरों में फंसे प्रवासी मजदूरों की सरकार ने अब तक कोई सुध नहीं ली है. जिसके कारण प्रवासी मजदूरों को समस्याओं से जुझना पड़ रहा है. इसके माध्यम से प्रवासी मजदूरों के खाते में दस हजार रूपये भेजने, उनकी सकुशल वापसी की गारंटी करने सहित अन्य मांगों को लेकर यह आंदोलन चल रहा है.
क्या है भाकपा नेता का कहना
इस आंदोलन में बैठे भाकपा माले के वरीय नेता परमेश्वर महतो ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण इलाके के प्रवासी मजदूर विभिन्न महानगरों में फंसे हुए हैं. मगर केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा उन मजदूरों की अनदेखी की जा रही है. आंदोलन का कई मजदूर संगठनों ने भी समर्थन किया है.