गांडेय, गिरिडीह: बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत जर्जर ग्रामीण सड़कों की मरम्मती की मांग को लेकर भाकपा माले की ओर से प्रखंड मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर उन्हें जर्जर सड़कों की स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया.
माले नेता राजेश यादव ने कहा कि ग्रामीण सड़कों की स्थिति बेहद खराब है. खासकर बेंगाबाद लुप्पी मार्ग और फिटकोरिया मोड़ से महेशमुंडा जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो गई है. अगर जल्द इन सड़कों की मरम्मत नहीं की गई तो भाकपा माले आंदोलन पर उतारू होगी.
मरम्मती नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
माले नेता राजेश यादव ने कहा कि लोग मजबूरी के कारण दुर्घटनाओं और परेशानियां को झेल कर भी इन्हीं सड़कों पर चलने को बाध्य हैं. इतने गंभीर मुद्दे पर भी स्थानीय विधायक-सांसद चुप्पी साधे हुए है. कहा कि भाकपा माले हमेशा जनहित के मुद्दों को लेकर जनता के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि अगर समस्या को गंभीरता से लेते हुए पदाधिकारियों ने समाधान की दिशा में पहल नहीं किया तो प्रखंड परिसर में ही अनिश्चितकालीन अनशन किया जाएगा.
बीडीओ ने तत्काल मरम्मत का दिया भरोसा
पदाधिकारियों से मिलने के बाद में माले की टीम के साथ बेंगाबाद बीडीओ कय्यूम अंसारी, सीओ संजय सिंह, थाना प्रभारी दीपक कुमार आदि ने जर्जर बेंगाबाद लुप्पी मार्ग का मुआयना किया. निरीक्षण के बाद बीडीओ मो कय्यूम अंसारी ने तत्काल पहल करते हुए रोड मरम्मती को लेकर आवश्यक पहल करने का भरोसा दिया. बीडीओ ने कहा कि कनीय अभियंता को तत्काल एस्टीमेट बनाकर चार दिनों के अंदर सड़क पर बने गड्ढों को भरने और नाली की सफाई करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढे़ं-गिरिडीह में मुखिया सहित 8 के खिलाफ साइबर क्राइम का मामला दर्ज, एक गिरफ्तार
काफी संख्या में ग्रामीण रहे उपस्थित
मौके पर राजेन्द्र मंडल, शिवनंदन यादव, अखिलेश राज, रामलाल मंडल, सुखदेव गोस्वामी, शंभू ठाकुर, बाबूलाल रविदास, सीताराम तुरी, सुनील राय, रामेश्वर मंडल, मनोज मंडल, सदीक अंसारी, सुरेंद्र मंडल, गोवर्धन मंडल, टुनटुन सिंह, कमरुद्दीन अंसारी, प्रदीप यादव, रामलाल मुर्मू, दिलीप पंडित, बुधन यादव, रूपकिशोर मेहता आदि मौजूद रहे.