गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड के ग्राम पंचायत अंतर्गत धामा गांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को कोविड-19 को लेकर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें निर्धारित उम्र के 40 लोगों को टीका लगाया गया.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में 1 अप्रैल से खुल जाएंगे आंगनबाड़ी केंद्र, कोविड-19 के गाइडलाइन का होगा पालन
मौके पर उपस्थित मुखिया महेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. पंचायत के पत्थलडीहा में भी शिविर का आयोजन किया गया था, इसमें 70 लोगों को टीका लगाया गया. इसके साथ ही मुखिया ने बताया कि टीकाकरण को लेकर गांव-गांव में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है एवं लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है.