गिरिडीह: पीरटांड़ थाना इलाके में शनिवार को ह्रदय विदारक घटना घटी है. यहां पर नाबालिग प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दे दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे. लड़का 13 साल और लड़की 12 वर्ष की थी. वहीं, ट्यूशन भी दोनों कई सालों से साथ पढ़ने जाते थे. इस दौरान के बीच दोस्ती हुई और वो प्यार में बदल गई. अभी दोनों ही नाबालिग थे, लेकिन शादी करना चाहते थे. वहीं, घर वाले इस शादी के लिए कतई राजी नहीं थे. इसके बाद दोनों ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली.
दोनों की उम्र कम थी ऐसे में परिजनों का कहना था कि बालिग होने के बाद ही शादी हो सकती है. घटना के बाद दोनों घरों में मातम छाया हुआ है. वहीं, इस उम्र में बच्चों के द्वारा उठाए गए इस कदम से लोग भी सन्न हैं.