गिरिडीह: तीन सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम के कर्मी एक दिवसीय भूख हड़ताल पर डटे रहे. इस दौरान आगे की योजना भी बनायी गयी और आगे के आंदोलन की जानकारी दी गयी.
आंदोलन की घोषणा
श्रमिक नेता ने कहा कि यह आंदोलन दैनिक कर्मियों को नियमित करने, नियमित कर्मियों को सरकार अपने स्तर से पेंशन की व्यवस्था करें और तीसरी मांग सफाई में ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करने की है. इस दौरान आंदोलन की घोषणा की गयी. श्रमिक नेता अशोक सिंह ने कहा कि सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिये राज्य के सभी निकायों में 12 से 16 अक्टूबर तक हड़ताल की जाएगी. इसके बाद भी मांग पूरी नहीं हुई तो 12 से 16 नवंबर तक हड़ताल किया जायेगा. इस पर भी सरकार ने मांगों को पूरा नहीं किया तो इसके बाद अनिश्चिकालीन हड़ताल किया जायेगा.