गिरिडीह: जिले में कोरोना की दस्तक के बाद बगोदर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. समय के पहले ही कोरोना की पहचान और संक्रमण पर काबू करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बुधवार को बगोदर में तीन जगहों पर कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसके अलावा बाजार में घूम घूमकर दुकानदारों और वहां मौजूद ग्राहकों की कोरोना जांच की गयी. जिसमें कुल 288 लोगों की जांच की गई. 265 लोगों का एंटीजन जांच और 23 लोगों का आरटीपीसीआर जांच किया गया.
यह भी पढ़ें: Ranchi to Giridih: झारखंड में पहली बार दौड़ेगी विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन, दिलकश नजारों के बीच शानदार होगा सफर
इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनय कुमार ने बताया कि एंटीजन टेस्ट का रिपोर्ट साथ में आ गया है. राहत की बात है कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर के लिए सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे.
कोरोना की जांच कराने की अपील: डॉक्टर विनय कुमार ने बताया कि बगोदर बस स्टैंड, थाना परिसर और झारखंड ग्रामीण बैंक की बगोदर शाखा में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया. उन्होंने आम लोगों से कोरोना की जांच कराने की अपील की है, साथ ही इसके संक्रमण पर रोकथाम के लिए सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना के अलावा गुरुवार से एनडीडी कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा. इसके तहत निर्धारित सभी उम्र के लोगों को कृमि रोधी दवा एलबेंडाजोल की खुराक खिलायी जाएगी. इस कार्यक्रम में जेई त्रिभुवन महतो और जेई नीतीश कुमार मंडल नोडल ऑफिसर के रूप में उपस्थित थे. नोडल ऑफिसर त्रिभुवन महतो ने बताया कि बाजार में घूम- घूमकर भी लोगों की कोरोना की जांच की गई.