ETV Bharat / state

गिरिडीह में मिला एक और कोरोना मरीज, जिले में कुल संख्या हुई 21 - गिरिडीह में कोरोना की जांच

गिरिडीह के धनवार में कोरोना संक्रमित मरीज के मिलते ही प्रशासन ने गांव को सील कर दिया है. इस मरीज के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 21 हो गयी है.

corona patient in giridih
कोरोना मरीज
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 2:33 AM IST

गिरिडीह: जिले में मंगलवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. धनवार प्रखंड के नवागढ़ चट्टी का एक व्यक्ति संक्रमित मिला है. इसके साथ ही गिरिडीह में कोरोना संक्रमित की संख्या 21 हो गयी है. हालांकि, 11 मरीज अबतक ठीक हो चुके हैं. इधर, मरीज को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. दूसरी ओर संक्रमित मरीज के गांव को सेनेटाइज किया गया. यहां के 51 लोगों का स्वाब भी लिया गया.

डीसी-एसपी पहुंचे गांव
संक्रमित मरीज मिलने के बाद डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा के साथ सिविल सर्जन अवधेश कुमार सिन्हा, एसडीओ धीरेंद्र कुमार सिंह, एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह, इंस्पेक्टर विनय कुमार राम भी गांव पहुंचे. यहां पर मरीज की ट्रेवेल हिस्ट्री खंगाली गयी. बताया गया कि मरीज महाराष्ट्र से आया था.

ये भी पढ़ें: धनबाद: खनन के क्षेत्र में होगा क्रांतिकारी बदलाव, अब रोबोट करेंगे माइनिंग

क्वॉरेंटाइन सेंटर में था मरीज
डीसी ने बताया कि मरीज पहले से स्कूल भवन में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहा था. 13 मई को सैंपल लिया गया था. अभी तक गांव में कुल 51 सैंपल कलेक्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की जानकारी के बाद व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए एएनएम ट्रेनिंग स्कूल बदडीहा में शिफ्ट किया गया है. कोरोना से संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्तियों से जुड़ी जानकारी और ट्रेसिंग प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है. इसके अलावा किसी के भी आने जाने पर संपूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है. इसके साथ ही गांव से जुड़ने वाले सभी मार्गों को पूरी तरह से बंद करते हुए दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है.

गिरिडीह: जिले में मंगलवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. धनवार प्रखंड के नवागढ़ चट्टी का एक व्यक्ति संक्रमित मिला है. इसके साथ ही गिरिडीह में कोरोना संक्रमित की संख्या 21 हो गयी है. हालांकि, 11 मरीज अबतक ठीक हो चुके हैं. इधर, मरीज को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. दूसरी ओर संक्रमित मरीज के गांव को सेनेटाइज किया गया. यहां के 51 लोगों का स्वाब भी लिया गया.

डीसी-एसपी पहुंचे गांव
संक्रमित मरीज मिलने के बाद डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा के साथ सिविल सर्जन अवधेश कुमार सिन्हा, एसडीओ धीरेंद्र कुमार सिंह, एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह, इंस्पेक्टर विनय कुमार राम भी गांव पहुंचे. यहां पर मरीज की ट्रेवेल हिस्ट्री खंगाली गयी. बताया गया कि मरीज महाराष्ट्र से आया था.

ये भी पढ़ें: धनबाद: खनन के क्षेत्र में होगा क्रांतिकारी बदलाव, अब रोबोट करेंगे माइनिंग

क्वॉरेंटाइन सेंटर में था मरीज
डीसी ने बताया कि मरीज पहले से स्कूल भवन में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहा था. 13 मई को सैंपल लिया गया था. अभी तक गांव में कुल 51 सैंपल कलेक्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की जानकारी के बाद व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए एएनएम ट्रेनिंग स्कूल बदडीहा में शिफ्ट किया गया है. कोरोना से संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्तियों से जुड़ी जानकारी और ट्रेसिंग प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है. इसके अलावा किसी के भी आने जाने पर संपूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है. इसके साथ ही गांव से जुड़ने वाले सभी मार्गों को पूरी तरह से बंद करते हुए दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.