गिरिडीहः कांग्रेस जमुआ इकाई के प्रखंड अध्यक्ष मो. महशर इमाम और अन्य लोग के विरुद्ध मगहाकला पंचायत मुखिया शबाना आजमी के पुत्र रिजवान आलम ने जमुआ थाना में एक शिकायत पत्र देकर मारपीट कर 60 हजार रूपये छीनने का आरोप लगाया है.
मारपीट का लगाया आरोप
आवेदन में रिजवान ने कहा है कि शनिवार को वह अपने बाइक शोरूम जा रह था. रास्ते में मगहा खुर्द के पास उसकी मां मुखिया शबाना आजमी ने फोन कर घर बुलाया. इसके बाद वह अपनी मां को लेकर मगहाखुर्द आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचा तो देखा कि मोहम्मद महशर ईमाम, मोहम्मद असलम, मोहम्मद शाहिद आलम बैठे थे. जब उसकी मां ने उनलोग से पूछा की आप लोगों ने आंगनबाड़ी केंद्र भवन की कार्य क्यो बंद कराया है. इस बात पर आरोपियों ने रंगदारी मांगी. इस पर उसकी मां यानी मुखिया ने कहा कि वे लोग सरकारी कार्य में रंगदारी क्यों मांगते हैं. इस बात पर गाली गलौज देते हुए उन लोगों ने रिजवान को बेहरमी से मारा और बीच-बचाव करने आई उसकी मां के साथ भी धक्का-मुक्की किया. इस घटना में मुखिया की चूड़ी टूट गयी और उसके पॉकिट से 60 हजार रुपये छीन लिए गए. इस बाबत जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि मामले को लेकर एक आवेदन मिला है. कांग्रेस नेता पर कई आरोप लगाए गए हैं, जिसकी जांच शुरू कर दी गयी है.
और पढ़ें- मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया प्लाज्मा डोनेट, कोरोना से ठीक हुए लोगों से की मरीजों की मदद की अपील
इधर, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष महशर ईमाम ने आरोप को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि सरकारी कार्य में मुखिया लूट मचाई हुई है. जब ग्रामीण मुखिया की ओर से विकास कार्य मे लूट पर अंकुश लगाने की मांग करते हैं तो मुखिया और उनके पति और पुत्र रंगदारी का आरोप लगाकर झूठ के माध्यम से मुकदमे में फंसाने की काम करती है. एक साल पहले भी इनके इशारे पर पंचायत सेवक ने उनलोगों के खिलाफ मुकदमा किया था. मामले की जांच होगी तो सच्चाई सामने आ जायेगी.