गिरिडीह: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे कांग्रेस का भाजपा पर हमला तेज होता जा रहा है. कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को भाजपा का राजनीतिक कार्यक्रम बताया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ज्योति सिंह ने कहा कि हम पूरी श्रद्धा के साथ पूजा करते हैं, लेकिन भाजपा कुर्सी के लिए भगवान राम का इस्तेमाल कर रही है.
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए निमंत्रण पर उन्होंने कहा कि वे लोग निमंत्रण देने वाले कौन होते हैं, उनका जब मन करेगा वे तब अयोध्या जाएंगे. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा के लोग स्वार्थ के लिए सनातन धर्म का उपयोग कर रहे हैं. खरमास में किसी तरह का शुभ कार्यक्रम नहीं होता है लेकिन भाजपा के लोग अक्षत बांट रहे हैं, निमंत्रण पत्र बांट रहे हैं. यह सब कुर्सी के लिए किया जा रहा है. इंडिया गठबंधन के सीट बंटवारा पर राकेश सिन्हा ने कहा कि इसपर मंथन चल रहा है. इस दौरान जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, पार्टी नेता अजय सिन्हा के साथ कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे.
महिला मैत्री सम्मेलन का आयोजन: दूसरी तरफ जिला महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महिला मैत्री सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह मौजूद थी. इस दौरान गुंजन सिंह ने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के करण आधी आबादी परेशान है. देशभर में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. आरक्षण के नाम पर महिलाओं को ठगने का काम किया गया है. जिलाध्यक्ष दुर्गा शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना ही लक्ष्य है. इस दौरान धनंजय सिंह, अजय सिन्हा, यश सिन्हा, अशोक विश्वकर्मा, लडडू खान, शहजादा खातून, नूतन देवी समेत कई लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें:
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकरा कर कांग्रेस कर रही है राजनीति: जफर इस्लाम
झामुमो ने कहा मोदी ने अपनी मां के लिए नहीं किया हिंदू धर्म का पालन, देश को दिया जा रहा नकली अक्षत
राहुल गांधी के कारण पीएम मोदी आ रहे झारखंड, आनन फानन में बनाया गया कार्यक्रम: ज्योति सिंह