ETV Bharat / state

गिरिडीह: दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, कई लोग घायल - गिरिडीह में जमीन विवाद में लोग घायल

गिरिडीह में लक्ष्मीपुर गांव में जमीनी विवाद के कारण दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. घटना में दोनों पक्षों से दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

conflict over land dispute between two group in Giridih
गिरिडीह में दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 9:51 PM IST

गांडेय, गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना अंतर्गत महुआर पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में जमीनी विवाद के कारण दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. घटना में दोनों पक्षों से दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं. घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं, जिनमें से दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है. गंभीर रूप से घायल दोनों महिलाओं को इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. लक्ष्मीपुर निवासी रूपलाल यादव की बेटी बकरी चराने के लिए खेत की तरफ जा रही थी, इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा रास्ते से नहीं गुजरने की बात कहते हुए विवाद कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना की चपेट में 179 पुलिसकर्मी, पुलिस मुख्यालय ने जारी की लिस्ट

इसके बाद बात मारपीट तक जा पहुंची. मारपीट को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया है. प्रथम पक्ष के अनुसार रास्ते से बच्ची के गुजरने के दौरान ही दूसरे पक्ष के द्वारा मारपीट शुरू कर दी गई, जबकि दूसरे पक्ष ने मारपीट का कारण जमीन विवाद बताया है. खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों की ओर लाठी रड और कुल्हाड़ी आदि से जानलेवा हमला करने की बात बताई गई है. कई लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल में कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को धनबाद रेफर कर दिया गया है. घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

गांडेय, गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना अंतर्गत महुआर पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में जमीनी विवाद के कारण दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. घटना में दोनों पक्षों से दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं. घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं, जिनमें से दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है. गंभीर रूप से घायल दोनों महिलाओं को इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. लक्ष्मीपुर निवासी रूपलाल यादव की बेटी बकरी चराने के लिए खेत की तरफ जा रही थी, इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा रास्ते से नहीं गुजरने की बात कहते हुए विवाद कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना की चपेट में 179 पुलिसकर्मी, पुलिस मुख्यालय ने जारी की लिस्ट

इसके बाद बात मारपीट तक जा पहुंची. मारपीट को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया है. प्रथम पक्ष के अनुसार रास्ते से बच्ची के गुजरने के दौरान ही दूसरे पक्ष के द्वारा मारपीट शुरू कर दी गई, जबकि दूसरे पक्ष ने मारपीट का कारण जमीन विवाद बताया है. खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों की ओर लाठी रड और कुल्हाड़ी आदि से जानलेवा हमला करने की बात बताई गई है. कई लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल में कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को धनबाद रेफर कर दिया गया है. घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.