गिरिडीह: टैलेंट आपके अंदर हो तब सफलता आपके कदम चुमती है. बगोदर अंतर्गत अटका के रहने वाले विशाल कुमार ने इस बात को साबित कर दिखाया है. उन्होंने एक के बाद एक कुल तीन सरकारी नौकरी लेने में सफलता हासिल की है. हर नई सफलता के बाद विशाल ने पुरानी नौकरी छोड़ दी है. इस बार जेपीएससी में उसे सफलता मिली है (Vishal cleared JPSC). वह सहायक अभियंता के लिए चुने गए हैं.
यह भी पढ़ें: खूंटी में होमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया शुरू, 491 पद के लिए 6243 अभ्यर्थी शामिल
डेढ़ साल के अंदर तीन सरकारी नौकरी: झारखंड स्थापना दिवस ( Jharkhand Foundation Day) के उपलक्ष्य में सीएम ने उसे नियुक्ति पत्र दिया है. विशाल के इस कामयाबी से परिवार सहित गांव में उत्साह है. इस कामयाबी के लिए उसे बधाई भी दी जा रही है. प्रखंड प्रशासन के द्वारा भी उसका स्वागत किया गया और उसके हौसले को बढ़ाया गया. डेढ़ साल के अंदर एक नहीं बल्कि तीन- तीन सरकारी नौकरी ज्वाइन करने का मौका विशाल कुमार को मिला है.
लगातार प्रयास करते रहने का फल: जेपीएससी की परीक्षा में विशाल को 50वां रैंक मिला है. विशाल का चयन सड़क निर्माण विभाग में सहायक अभियंता पद पर हुआ है. डेढ़ साल पहले उनका चयन रेलवे में जेई के पद पर हुआ था. धनबाद में नौकरी ज्वाइन करने के बाद भी उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा के लिए आगे की तैयारी जारी रखी. परिणामस्वरूप दूसरी बार उन्हें सेंट्रल वाटर कमिशन में जॉब लगी और फिलहाल सिक्किम में इस विभाग में जेई के पद पर कार्यरत हैं. यहां भी नौकरी करते हुए उन्होंने आगे भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी जारी रखी. इसके बाद जेपीएससी के सहायक अभियंता नियुक्ति परीक्षा में शामिल हुए और रिजल्ट आया, तब विशाल को 50 वां रेंक हासिल हुआ.
विशाल की कामयाबी से सभी खुश: विशाल के इस कामयाबी से न सिर्फ परिजनों में बल्कि अटका में भी उत्साह का माहौल है. इस कामयाबी के लिए विशाल को लोगों के द्वारा बधाइयां दी जा रही है. विशाल के बड़े भाई उमाशंकर भारती भी जॉब में हैं. कोडरमा में डीवीसी में कार्यपालक अभियंता के पद पर वे नियुक्त हैं. विशाल ने अपनी कामयाबी का श्रेय बड़े भाई सहित परिवार के तमाम सदस्यों और गुरुजनों को दिया है.
विशाल के बारे में: विशाल ने दसवीं तक की पढ़ाई हाई स्कूल अटका से की है. इसके बाद बीआईटी सिंदरी से बी- टेक की पढ़ाई की है. विशाल कुमार के पिता रोहित प्रसाद किसान और मां प्रतिमा देवी गृहिणी हैं. सांसद प्रतिनिधि नरेश बर्णवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आशिष कुमार उर्फ बोर्डर, पूर्व मुखिया हरि प्रकाश नारायण, सरयू मंडल, मनोज सिंह, रवि सिंह, पूर्व मुखिया जिबाधन मंडल, सहदेव मंडल, जनकलाल मंडल ने विशाल को बधाई दी है.